'और सिलेक्‍ट करो औसत खिलाड़ी और टीम प्रबंधन', पाकिस्‍तान की हार पर शोएब अख्‍तर ने जमकर निकाली भड़ास

Shoaib Akhtar reacts on Pakistan defeat: पाकिस्‍तान को गुरुवार को टी20 वर्ल्‍ड कप में उलटफेर का शिकार होना पड़ा। बाबर आजम के नेतृत्‍व वाली पाकिस्‍तान को जिंबाब्‍वे ने सुपर-12 राउंड के मैच में 1 रन से शिकस्‍त दी। पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर ने पाकिस्‍तान के खिलाड़‍ियों और टीम प्रबंधन पर जमकर भड़ास निकाली। पाकिस्‍तान की टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्‍मीदें लगभग समाप्‍त हो चुकी है।

बाबर आजम और शोएब अख्‍तर

बाबर आजम और शोएब अख्‍तर

मुख्य बातें
  • पाकिस्‍तान को जिंबाब्‍वे के हाथों 1 रन की शिकस्‍त मिली
  • शोएब अख्‍तर ने पाकिस्‍तानी खिलाड़‍ियों और टीम प्रबंधन पर निकाली भड़ास
  • पाकिस्‍तान का टी20 वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचना बहुत मुश्किल

कराची: पाकिस्‍तान की टीम (Pakistan Cricket team) गुरुवार को टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup 2022) में बड़े उलटफेर का शिकार हुई। बाबर आजम (Babar Azam) के नेतृत्‍व वाली पाकिस्‍तान को पर्थ में जिंबाब्‍वे (Zimbabwe Cricket team) के हाथों 1 रन की शिकस्‍त झेलनी पड़ी। क्रैग इरविन (Craig Ervine) के नेतृत्‍व वाली जिंबाब्‍वे ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 130/8 का स्‍कोर बनाया। जवाब में पाकिस्‍तान की टीम 20 ओवर में 129/8 का स्‍कोर बना सकी। मेन इन ग्रीन की मौजूदा टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी शिकस्‍त है। इससे पहले उसे भारत के हाथों 4 विकेट की शिकस्‍त सहनी पड़ी थी।

पाकिस्‍तान के पूर्व दिग्‍गज तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर ने टीम के खराब प्रदर्शन पर जमकर भड़ास निकाली है। अख्‍तर ने जिंबाब्‍वे के खिलाफ पाकिस्‍तान की हार की जमकर आलोचना की और कहा कि टीम में औसत खिलाड़‍ियों और औसत टीम प्रबंधन को चुनने का यह परिणाम है। अख्‍तर ने कहा, 'बहुत बहुत शर्मनाक। वाकई शर्मनाक। और सिलेक्‍ट करो औसत लोगों को। और सिलेक्‍ट करो औसत टीम प्रबंधन और औसत पीसीबी। यह परिणाम निकला। मैं बहुत ज्‍यादा निराश हूं। जिंबाब्‍वे के खिलाफ हार के बाद सेमीफाइनल में पहुंचना बहुत मुश्किल है और यह आगे के मैचों के नतीजों पर निर्भर करेगा।'

रावलपिंडी एक्‍सप्रेस नाम से मशहूर अख्‍तर ने कहा, 'मगर आपने अपने आप को इस स्थिति में क्‍यों डाला? यही वजह है कि मैंने दो महीने पहले एक वीडियो में कहा था- आप औसत खिलाड़‍ियों को चुनेंगे तो आपको औसत परिणाम मिलेंगे।' बता दें कि पाकिस्‍तान को आखिरी ओवर में 11 रन की दरकार थी और उसके चार विकेट शेष थे। पाक बल्‍लेबाजों ने पहली दो गेंदों में सात रन बना लिए थे, लेकिन यहां से उसकी पारी लड़खड़ाई और आखिरी गेंद पर जिंबाब्‍वे एक रन से जीत दर्ज करने में कामयाब हो गया।

जिंबाब्‍वे की ऐतिहासिक जीत के बाद कप्‍तान क्रैग इरविन ने कहा, 'यह जीत विशेष है। हमने सुपर-12 में पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की थी। हम अपने टूर्नामेंट का अंत वहां नहीं चाहते थे। हम अच्‍छी टीमों के खिलाफ शानदार क्रिकेट खेलना चाहते थे और आज हमारा प्रदर्शन अपवाद भरा रहा। मुझे लगा कि बल्‍लेबाजी के समय हमने 20-25 रन कम बनाए, लेकिन हमारे तेज गेंदबाजों ने शुरूआत में सफलता दिलाई और हम मैच में पकड़ बनाने में सफल रहे।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited