IND vs PAK: भारत से हार के बाद पाकिस्तान का होगा बंटाधार, शोएब अख्तर ने बताया क्या मिलेगी सजा

Shoaib Akhtar Warns Pakistan cricket team: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने राष्ट्रीय टीम को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ 2024 के टी20 विश्व कप में होने वाले अहम मुकाबले को लेकर चेतावनी दी है।

शोएब अख्तर (फोटो- AP/X)

Shoaib Akhtar Warns Pakistan cricket team: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाने वाला है। ये मैच पाकिस्तान के लिए जीतना बेहद जरूरी है। पाकिस्तान पर हार का बुरा असर हो सकता है जिसे लेकर पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भी चेतावनी जारी की है। अख्तर ने स्थिति की गंभीरता पर जोर देते हुए कहा कि हार से पाकिस्तान के क्रिकेट भविष्य पर गंभीर असर पड़ सकता है।

अख्तर ने जिस जोखिम का जिक्र किया है, वह बेबुनियाद नहीं है। टी20 विश्व कप स्टैंडिंग में सबसे निचली टीमों को अक्सर अगले टूर्नामेंट से पहले क्वालिफायर मैच खेलने पड़ते हैं। पाकिस्तान जैसे स्थापित क्रिकेट देशों के लिए यह बेहद अपमानजनक अनुभव हो सकता है और अख्तर का बयान टीम पर पड़ रहे भारी दबाव को ही जाहिर करता है।

पाकिस्तान के लिए इससे शर्मनाक कुछ नहीं होगा- अख्तर

अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा है कि "अगर वे यहां से हार जाते हैं और यूएसए आयरलैंड को हरा देता है, तो पाकिस्तान को 2026 विश्व कप के लिए अगले साल नामीबिया और अन्य के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर खेलना होगा। इससे बड़ी शर्म की बात और कुछ नहीं हो सकती। लेकिन वापसी करने के लिए उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। उम्मीद है कि बाबर कल कुछ जादू कर पाएगा। यह चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन एक मौका है। अगर वे भारत को हरा सकते हैं, तो बाकी सब आसान हो जाएगा।'

End Of Feed