खत्म हुई इंग्लैंड टीम की निराशा, पाक मूल के शोएब बशीर को मिला भारत का वीजा

Shoaib Bashir Visa Controversy: इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज जो वीजा में देरी के कारण पहले टेस्ट में शामिल नहीं हो पाए उन्हें अब वीजा मिल गया है। वह दूसरे टेस्ट से पहले भारत पहुंच जाएंगे। बशीर को इस सीरीज में डेब्यू की उम्मीद है।

शोएब बशीर (साभार-Instagram)

Shoaib Bashir Visa Controversy: इंग्लैंड के पाकिस्तानी मूल के ऑफ स्पिनर शोएब बशीर को भारत के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में खेलने के लिए बुधवार को वीजा मिल गया जिससे दौरा करने वाली टीम का हताशाजनक इंतजार खत्म हुआ जिसके कप्तान बेन स्टोक्स ने इस विलंब को निराशाजनक बताया था। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने यह घोषणा की। ईसीबी ने हैदराबाद में गुरुवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर ‘एक्स’ पेज पर लिखा, ‘‘शोएब बशीर को अब वीजा मिल गया है और वह इस हफ्ते के अंत में भारत में टीम के साथ शामिल होने के लिए जायेंगे। हमें खुशी है कि मामला सुलझ गया। ’’

संबंधित खबरें

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट श्रृंखला से पहले बशीर को वीजा मिलने में विलंब से विवाद खड़ा हो गया। 20 वर्ष के आफ स्पिनर बशीर इंग्लिश काउंटी टीम समरसेट के लिये खेलते हैं । वह अबुधाबी में टीम के साथ थे लेकिन वीजा नहीं मिलने से भारत नहीं जा सके और उन्हें इंग्लैंड लौटना पड़ा । बशीर पाकिस्तानी मूल के हैं लेकिन उनका जन्म सरे में हुआ था।

संबंधित खबरें

स्टोक्स ने विलंब को निराशाजनक बताया था जबकि ब्रिटिश सरकार के प्रवक्ता ने इस युवा खिलाड़ी के साथ उचित बर्ताव की मांग की। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में छह मैचों में महज 10 विकेट लेने वाले बशीर का चयन हैरानी का सबब रहा । वह बृहस्पतिवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में टीम में जगह बनाने के दावेदार नहीं थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed