शोएब मलिक ने टी20 क्रिकेट में किया बड़ा कारनामा, अब उनसे आगे सिर्फ क्रिस गेल हैं

Shoaib Malik achievement in T20 cricket: पाकिस्‍तान के अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक ने टी20 क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। शोएब मलिक ने लंका प्रीमियर लीग में जाफना किंग्‍स के लिए नाबाद 35 रन की पारी खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की। अब मलिक से आगे केवल क्रिस गेल हैं।

shoaib

शोएब मलिक

मुख्य बातें
  • शोएब मलिक टी20 क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बने
  • मलिक ने लंका प्रीमियर लीग 2022 के दौरान यह उपलब्धि अपने नाम की
  • शोएब मलिक ने जाफना किंग्‍स के लिए खेलते हुए नाबाद 35 रन की पारी खेली

कोलंबो: पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) के अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने सोमवार को टी20 क्रिकेट में बड़ा कारनामा किया। मलिक ने टी20 क्रिकेट में 12,000 रन पूरे किए। 40 साल के बल्‍लेबाज ने लंका प्रीमियर लीग में जाफना किंग्‍स के लिए खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की। पल्‍लेकल अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम पर कोलंबो स्‍टार्स के खिलाफ किंग्‍स को पहले बल्‍लेबाजी करनी पड़ी। मलिक पांचवें नंबर पर बल्‍लेबाजी करने आए और 26 गेंदों में पांच चौके की मदद से नाबाद 35 रन बनाए।

मलिक की दमदार पारी की बदौलत जाफना किंग्‍स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 178 रन का स्‍कोर बनाया। इसके बाद किंग्‍स के गेंदबाजों ने स्‍टार्स को 172/8 के स्‍कोर पर रोककर 6 रन से मैच जीता। बता दें कि मलिक को टी20 क्रिकेट में 12,000 पूरे करने के लिए महज 8 रन की दरकार थी। शोएब मलिक टी20 क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। उनके 486 मैचों में 12,027 रन हैं।

बता दें कि टी20 क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज हैं। गेल ने 463 मैचों में 22 शतक और 88 अर्धशतकों की मदद से 14,562 रन बनाए हैं। वहीं मलिक अब दूसरे स्‍थान पर पहुंच गए हैं। वेस्‍टइंडीज के किरोन पोलार्ड के 6 मैचों में एक शतक और 56 अर्धशतक की मदद से 11,915 रन हैं। बता दें कि मलिक ने लंका प्रीमियर लीग 2022 में 6 मैच खेले, जिसमें 41.66 की औसत और 135.86 के स्‍ट्राइक रेट के साथ 125 रन बनाए और उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 35 रन था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited