टी20 वर्ल्‍ड कप में नहीं चुने जाने पर आखिरकार शोएब मलिक ने तोड़ी चुप्‍पी, दिया बड़ा बयान

Shoaib Malik on T20 World Cup snub: पाकिस्‍तान के अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक ने आखिरकार टी20 वर्ल्‍ड कप में नहीं चुने जाने पर अपनी चुप्‍पी तोड़ी है। मलिक ने कहा कि वह फिट हैं और जब भी टीम चयन होगा तो खेलने के लिए तैयार हैं। मलिक ने कहा कि उन्‍होंने बाबर आजम पर कोई दबाव नहीं बनाया।

मुख्य बातें
  • शोएब मलिक ने टी20 वर्ल्‍ड कप में नहीं चुने जाने पर तोड़ी चुप्‍पी
  • मलिक ने खुलासा किया कि वो लगातार बाबर आजम के संपर्क में थे
  • मलिक ने कहा कि उन्‍होंने बाबर आजम पर अपने चयन का दबाव नहीं बनाया
नई दिल्‍ली: पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान शोएब मलिक ने आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप में नहीं चुने जाने पर आखिकार अपनी चुप्‍पी तोड़ दी है। मलिक ने कहा कि उनका काम जब भी मौका मिले तो प्रदर्शन करने का है और उनके चयन का फैसला टीम प्रबंधन या पीसीबी का है। मलिक ने एशिया कप में नहीं चुने के बाद नेशनल टी20 कप में हिस्‍सा लिया और 9 पारियों में 140.68 के स्‍ट्राइक रेट से 204 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल है।
अनुभवी बल्‍लेबाज ने इससे पहले पाकिस्‍तान सुपर लीग में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। तब मल‍िक ने 11 पारियों में 137.32 के स्‍ट्राइक रेट से 401 रन बनाए थे, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। पिछले साल नवंबर में बांग्‍लादेश के खिलाफ टी20 वर्ल्‍ड कप मैच के बाद से मलिक को राष्‍ट्रीय टी20 टीम में मौका नहीं मिला है। मलिका का आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप में चयन नहीं हुआ और 40 साल के खिलाड़ी को इसका कोई पछतावा नहीं है।
मलिक के हवाले से समा टीवी ने कहा, 'मुझे जब भी मौका मिले तो मेरी जिम्‍मेदारी क्रिकेट खेलना है। यह टीम प्रबंधन पर निर्भर करता है कि वो मेरा चयन करते हैं कि नहीं। जब भी मुझे मौका मिलेगा तो मैं अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा। मुझे किसी से कोई दिक्‍कत नहीं है। मैं किसी के खिलाफ नहीं हूं क्‍योंकि सकारात्‍मक रहना मेरे करियर में सफल होने का बड़ा कारण है।'
End Of Feed