Viral Video: शोएब मलिक लाइव शो पर रोने लगे, 2009 टी20 वर्ल्‍ड फाइनल का सुनाया यादगार किस्‍सा

Shoaib Malik cried on live tv: पाकिस्‍तान के अनुभवी क्रिकेटर शोएब मलिक लाइव शो पर रोने लगे। वह अपने आंसू नहीं रोक सके। शोएब मलिक ने 2009 टी20 वर्ल्‍ड कप फाइनल का किस्‍सा साझा किया, जिसके बाद उनकी आंखें नम हो गईं। शोएब मलिक ने बताया कि यूनिस खान ने उन्‍हें ट्रॉफी उठाने को कहा था।

शोएब मलिक
मुख्य बातें
  • पाकिस्‍तान ने 2009 टी20 वर्ल्‍ड कप फाइनल में श्रीलंका को हराया था
  • शोएब मलिक 2009 टी20 वर्ल्‍ड कप फाइनल का किस्‍सा साझा करते समय हुए इमोशनल
  • मलिक 2007 टी20 वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान के कप्‍तान थे, जिसे भारत से फाइनल में शिकस्‍त मिली थी

कराची: पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) के अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक (Shoaib Malik) लाइव शो में भावुक हो गए। मलिक अपने आंसू पर नियंत्रण नहीं कर सके। बता दें कि पाकिस्‍तान को टी20 वर्ल्‍ड कप () 2022 फाइनल में इंग्‍लैंड (England Cricket team) के हाथों 5 विकेट की शिकस्‍त सहनी पड़ी। मलिक ने 2009 टी20 वर्ल्‍ड कप का किस्‍सा साझा किया और यूनिस खान (Younis Khan) की दरियादिली को याद करके रोने लगे। बता दें कि पाकिस्‍तान ने 2009 टी20 वर्ल्‍ड कप फाइनल में श्रीलंका को मात देकर खिताब जीता था।

संबंधित खबरें

शोएब मलिक की कप्‍तानी में पाकिस्‍तान की टीम 2007 टी20 वर्ल्‍ड कप के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन तब उसे भारत के हाथों 5 रन की शिकस्‍त‍ मिली थी। इसके बाद 2009 में पाकिस्‍तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूनिस खान के नेतृत्‍व में टी20 वर्ल्‍ड कप खिताब जीता। मलिक ने खुलासा किया कि यूनिस खान ने उन्‍हें ट्रॉफी उठाने के लिए कहा था। मलिक ने ए स्‍पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए कहा, 'जब हमने 2009 में टी20 वर्ल्‍ड कप खिताब जीता, यूनिस खान ने मुझे बुलाया और कहा- तुम ट्रॉफी उठाओगे। वो बहुत विशेष था।'

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed