Shoaib Malik Marriage: सानिया से अलग होने की अफवाहों के बीच शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस से रचाई शादी
Shoaib Malik Weds Sana Javed: पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक ने पाकिस्तान की खूबसूरत एक्ट्रेस सना जावेद के साथ दूसरी शादी कर ली है। इसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
शोएब मलिक
Shoaib Malik Weds Sana Javed: भारत की पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से अलग होने की अफवाहों के बीच पाकिस्तान क्रिकेट स्टार शोएब मलिक ने लोकप्रिय पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से शादी कर ली। शोएब मलिक ने शनिवार, 20 जनवरी को अपने विवाह समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं।संबंधित खबरें
शोएब मलिक और सना जावेद की डेटिंग की अफवाहें एक साल से चल रही थी।पाकिस्तानी क्रिकेटर ने पिछले साल सना खान को बधाई देकर इसे और बढ़ा दिया था।शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक साथ उनकी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा था कि 'हैप्पी बर्थडे बडी'। इन दोनों की शादी की तस्वीरें देखकर दोनों ही देशों के फैंस हैरान हैं।संबंधित खबरें
शोएब-सानिया के बीच बढ़ रही थी दूरी
शोएब मलिक और सानिया मिर्ज़ा ने 2010 में हैदराबाद, भारत में एक पारंपरिक मुस्लिम समारोह में शादी की, जिसके बाद पाकिस्तान के सियालकोट में वलीमा समारोह हुआ था। दंपति का पहला बच्चा इज़हान, 2018 में पैदा हुआ था।शोएब मलिक और सानिया मिर्जा ने अपने निजी जीवन के बारे में चुप्पी साधे रखी, जबकि उनके अलग होने की अटकलें जोरों पर थीं। बुधवार को ही सानिया मिर्जा ने एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, जिससे उनके और शोएब मलिक के तलाक की अफवाहें तेज हो गईं थी।संबंधित खबरें
गौरतलब है कि जब सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने पिछले साल दुबई में अपने बेटे का जन्मदिन मनाया था तो अफवाहें थोड़ी कम हो गई थीं। हालाँकि, अफवाहें इस साल फिर से सामने आईं जब पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपने इंस्टाग्राम बायो को अपडेट किया और उस हिस्से को हटा दिया जिसमें लिखा था: "एक सुपरवुमन का पति @mirzasaniar।" बस इसके बाद से ही दोनों एक दूसरे के साथ भी कम दिखाई देने लगे।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited