सानिया मिर्जा के संन्यास के बाद शोएब मलिक ने बताया कब कहेंगे क्रिकेट को अलविदा

Shoaib Malik Retirement plan: पाकिस्कतान के ऑलराउंडर शोएब मलिक ने पत्नी सानिया मिर्जा के रिटायरमेंट के बाद खुद के क्रिकेट करियर को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वह एक ही बार क्रिकेट को अलविदा कहेंगे फिलहाल वह पूरी तरह से क्रिकेट को एंज्वॉय कर रहे हैं। उन्होंने अपने फिटनेस को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है।

shaoib malik with sania mirza

शोएब मलिक और सानिया मिर्जा

भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि साल 2023 का पहला ग्रैंड स्लैम उनके करियर का आखिरी ग्रैंड स्लैम होगा।उनका आखिरी मैच ऑस्ट्रेलियन ओपन का मिक्स्ड डबल्स का फाइनल रहा, जिसमें उनके जोड़ीदार थे रोहन बोपन्ना, हालांकि फाइनल में उन्हें हार का का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही उनका जीत के साथ टेनिस को अलविदा कहने का सपना पूरा नहीं हो पाया।

उनके संन्यास के बाद अब उनके पति और पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक ने भी अपने क्रिकेटिंग करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह एक ही बार क्रिकेट छोड़ने का फैसला करेंगे। आपको बता दें कि उनके इस बयान को उन खिलाड़ियों के ऊपर तंज के तौर पर भी देखा जा सकता है, जो अपने संन्यास के फैसले को लेकर निश्चित नहीं होते।

T20I में रहेंगे उपलब्धशोएब मलिक ने अपने रिटारयमेंट को लेकर कहा "मैं एक ही बार क्रिकेट को अलविदा कहूंगा। फिलहाल मैं क्रिकेट को एंज्वॉय कर रहा हूं, जब भी मुझे मौका मिल रहा है। मैं टी20 क्रिकेट के लिए उपलब्ध हूं और जब भी मुझे मौका मिलेगा, मैं अपना बेस्ट दूंगा। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम और पीसीबी इस बारे में क्या सोचती है इस पर उनका क्रिकेट के आगे का भविष्य निर्भर करेगा।

फिटनेस को लेकर भी दी चुनौतीइतना ही नहीं शोएब मलिक ने अपने फिटनेस को लेकर भी खुली चुनौती दी। उन्होंने कहा कि वह टीम में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होने के बावजूद भी फिटनेस के मामले में 25 साल के युवा खिलाड़ी को चुनौती दे सकते हैं। उन्होंने कहा "मैं आज भी ग्राउंड पर आना और खेलने को एंज्वॉय करता हूं और रनों को लेकर मेरी भूख कम नहीं हुई है। मैं खेलना जारी रखना चाहता हूं यही कारण है कि मैं रिटायरमेंट के बारे में नहीं सोच रहा हूं।

आपको बता दें कि हाल ही में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी कई पूर्व खिलाड़ी शोएब मलिक को टीम में रखने की बात कर रहे थे, हालांकि बाबर आजम की अगुवाई में ऐसा नहीं हो पाया और वर्ल्ड कप में पाकिस्तान एक युवा टीम के साथ उतरी। पाकिस्तान की टीम को फाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited