Shoaib Malik-Sania Mirza Divorce: हो गया खुलासा, जानिए कब और कहां हुआ सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का तलाक

Shoaib Malik Sania Mirza Divorc: जानिए कब, कहां और क्यों हुआ सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बीच तलाक। कब से दोनों के रिश्तों में चल रहा था तनाव, रिश्ते को बचाने के लिए किस-किस ने की कोशिश?

शोएब मलिक और सानिया मिर्जा

नई दिल्ली: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के तीसरे निकाह की शनिवार सुबह आई खबर ने सबको हैरान कर दिया। हर किसी के मन में ये सवाल उठा कि सानिया मिर्जा को तलाक दिए बगैर शोएब मलिक ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद के साथ निकाह कर लिया। लेकिन शाम होते-होते स्थिति साफ होती गई और पता चला कि शोएब और सानिया के बीच तलाक साल 2022 के आखिर में हो गया था। दोनों में से किसी ने समझौते के तहत सार्वजनिक रूप से एक दूसरे से अलग होने की बात को स्वीकार नहीं किया और ना ही खुलासा किया। हालांकि इस बात की अटकलें लगातार लगती रहीं।

संबंधित खबरें

इसलिए टूटा सानिया के सब्र का बांध

संबंधित खबरें

जियो टीवी के सूत्रों के मुताबिक, 37 वर्षीय सानिया मिर्जा को शोएब मलिक का दूसरी महिलाओं से मिलना जुलना और करीबी पसंद नहीं थी। वो लंबे समय तक इस बात को नजरअंदाज करती रहीं। लेकिन उन्होंने पति शोएब से अलग होने का कदम सब्र का बांध टूटने के बाद उठाया।

संबंधित खबरें
End Of Feed