जानिए कौन है विमेंस कैरेबियन प्रीमियर लीग का हिस्सा बनने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर
जानिए कौन हैं श्रेयंका पाटिल जो बनी हैं सीपीएल की महिला लीग से जुड़ने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी? विमेंस प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की ओर से खेलती आई थीं नजर।
श्रेयंका पाटिल(साभार WPL)
विमेंस प्रीमियर लीग में थीं आरसीबी की सदस्य
20 वर्षीय श्रेयंका ऑफ स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ दाहिने हाथ से बल्लेबाजी भी करती हैं। श्रेयंका को आरसीबी ने 10 लाख रुपये की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया था। डब्लूपीएल के पहले सीजन में श्रेयंका ने 7 मैच खेले और इस दौरान 62 रन बनाए और 6 विकेट भी अपने नाम किए। 62 रन श्रेयंका ने 20.66 के औसत और 151.22 के स्ट्राइक रेट से बनाए। वहीं 6 विकेट 19.50 के स्ट्राइक रेट और 32 के औसत से अपने नाम किए। गेंदबाजी के दौरान उनकी इकोनॉमी 9.84 की रही।
आईपीएल देखते देखते शुरू हुई क्रिकेट की शुरुआत
आईपीएल देखते देखते श्रेयंका की क्रिकेट के प्रति रुचि बढ़ती गई। आरसीबी की फैन थीं। 10 साल बाद आरसीबी की टीम ने ही पहली विमेंस प्रीमियर लीग के लिए उन्हें अपनी टीम में जगह दी। आरसीबी के लिए विमेंस प्रीमियर लीग में खेलना उनके लिए सपने के सच होने जैसा था। कर्नाटक के बेंगलुरू में जन्मीं श्रेयंका ने अंडर-16 क्रिकेट के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। वो कर्नाटक की टीम का हिस्सा बनी थीं। साल 2022-23 में महिलाओं की सीनियर वनडे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में दूसरे पायदान पर रही थीं।
बगैर राष्ट्रीय टीम के लिए खेले मिला करार
महिला कैरेबियाई प्रीमियर लीग 31 अगस्त से 10 सितंबर तक खेली जायेगी। श्रेयंका पाटिल से गयाना अमेजॉन वारियर्स ने करार किया है। गयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम में विदेशी खिलाड़ियों के रूप में श्रेयंका के साथ सूजी बेट्स, सोफी डिवाइन, शबनम इस्माइल जैसी दिग्गद खिलाड़ी होंगी।बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने भारतीय महिला क्रिकेटरों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति दी है जिसमें शीर्ष खिलाड़ी जैसे कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा और ऋचा घोष समय समय पर ऑस्ट्रेलिया में डब्ल्यूबीबीएल और इंग्लैंड में ‘द हंड्रेड’ से खेलती रही हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के लिए महिला प्रीमियर लीग में खेलने वाली श्रेयंका पहली महिला खिलाड़ी होंगी जिन्हें सीनियर अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने से पहले ही किसी विदेशी लीग से अनुबंध की पेशकश की गयी हो। उन्हें हांगकांग में महिला एमर्जिंग एशिया कप में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया था।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
IND vs AUS: नए कप्तान के साथ भारत को जाना चाहिए ऑस्ट्रेलिया, सुनील गावस्कर ने दिया सुझाव-कारण भी बताया
भारत का उसके घर पर सूफड़ा साफ करना न्यूजीलैंड की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि, बोले-कीवी दिग्गज
AFG vs BAN 1st ODI Live Streaming: कब और कहां देखें अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे
राजस्थान रॉयल्स की रिटेंशन लिस्ट के पीछे इस खिलाड़ी का बड़ा हाथ, कोच द्रविड़ ने किया खुलासा
Women Future Tours Programme: अलग-अलग फॉर्मेट में खेले जाएंगे कुल 400 मैच, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा भारत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited