श्रेयंका पाटिल को आईसीसी ने किया ‘इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर' के लिए नॉमिनेट
भारत की युवा स्पिनर श्रेयंका पाटिल को आईसीसी ने इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए चार अन्य खिलाड़ियों के साथ नॉमिनेट किया है।
श्रेयंका पाटिल
दुबई: भारत की युवा स्पिनर श्रेयंका पाटिल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए आईसीसी महिला ‘इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। नामांकितों की सूची में श्रेयंका के साथ दक्षिण अफ्रीका की एनेरी डर्कसेन, स्कॉटलैंड की सास्किया हॉर्ले और आयरलैंड की फ्रेया सार्जेंट भी शामिल हैं।
बनीं थी सीपीएल में खेलने वाली पहली महिला प्लेयर
कर्नाटक की 22 वर्षीय ऑफ स्पिनर ने दिसंबर 2023 में महिला कैरेबियाई प्रीमियर लीग में खेलने वाली पहली भारतीय बनकर इतिहास रचा और तब से सभी प्रारूपों में प्रभावित किया है। दिसंबर 2023 में पदार्पण करने के बाद से उन्होंने 13 टी20 मैच खेलकर 15 विकेट लिए हैं। दो वनडे मैच में उन्होंने चार विकेट लिए हैं।
लगातार टीम का हिस्सा बनी रहीं श्रेयंका
इस साल श्रेयंका की भारतीय टीम में लगातार मौजूद रही हैं। वह ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में भी खेली हैं। इसके अलावा उन्होंने महिला टी20 एशिया कप और टी20 विश्व कप जैसे प्रमुख टूर्नामेंटों में भी हिस्सा लिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
VIDEO: बुमराह ने उड़ाए सैम कोंस्टास के होश, सेलिब्रेशन से जीत लिया फैंस का दिल
ZIM vs AFG Day 3 Highlights: रहमत और हशमतुल्लाह की बैटिंग के दम पर अफगानिस्तान का जिम्बाब्वे को करारा जवाब
संकटमोचक नीतीश रेड्डी की तारीफ में दिग्गजों ने पढ़े कसीदे, रॉबिन बोले-'एक रक्षक का हुआ जन्म'
दिग्गज ने की भविष्यवाणी- आखिरी बार नंबर 7 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं नीतीश कुमार रेड्डी
SA vs PAK 1st test: रोमांचक मोड़ पर सेंचुरियन टेस्ट, जीत के लिए पाकिस्तान चाहिए 7 विकेट तो दक्षिण अफ्रीका 121 रन की दरकार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited