सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ श्रेयस अय्यर बने साल 2022 में टीम इंडिया में इस मामले में 'नंबर वन'

श्रेयस अय्यर बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट के पहले दिन नाबाद 82 रन की पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़कर साल 2022 में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

श्रेयस अय्यर( साभार RCB)

चटगांव: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर वनडे और टेस्ट क्रिकेट में लगातार धमाल मचा रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन अय्यर 169 गेंद में 82 रन बनाकर नाबाद हैं। पहले दिन उन्होंने पुजारा के साथ मिलकर टीम को न केवल परेशानी और दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 278 रन के स्कोर तक पहुंचाया।

संबंधित खबरें

दूसरे टेस्ट शतक की ओर बढ़ाए कदमअय्यर जब बल्लेबाजी करने उतरे तब टीम का स्कोर 112 रन पर 4 विकेट हो गया था। शुभमन गिल, केएल राहुल, विराट कोहली और ऋषभ पंत पवेलियन लौट गए थे। ऐसे में उन्होंने पुजारा के साथ 317 गेंद में 149 रन की साझेदारी करके टीम को 250 रन के पार पहुंचाया। अय्यर ने करियर का छठा टेस्ट खेलते हुए चौथा अर्धशतक 93 गेंद में 7 चौके की मदद से पूरा किया। दिन का खेल खत्म होने तक वो अपने दूसरे टेस्ट शतक की ओर कदम बढ़ाते दिख रहे हैं।

संबंधित खबरें

छठे टेस्ट में पूरे किए 500 रनश्रेयस अय्यर ने अपनी इस पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 रन पूरे कर लिए। उनके नाम 6 टेस्ट की 10 पारियों में 56 की औसत से बनाए हैं। अय्यर ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट शतक जड़कर की थी। अपने 6 टेस्ट के छोटे से टेस्ट करियर में अय्यर 10 पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए पचास रन से ज्यादा की पांच पारियां खेल चुके हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed