IND vs SA 2nd ODI: श्रेयस अय्यर के बल्ले का जारी है कहर, तोड़ा सूर्यकुमार का रिकॉर्ड

श्रेयस अय्यर कe वनडे क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। रविवार को रांची में उन्होंने धमाकेदार शतक जड़ा और इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुने गए। इसी के साथ ही उन्होंने सूर्यकुमार यादव को साल 2022 में सबसे ज्यादा बार भारत के लिए मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीतने के मामले में पीछे छोड़ दिया।

Image Credit: AP

रांची: वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का कहर जारी है। रविवार को रांची वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रेयस ने 111 गेंद में नाबाद 113 रन की पारी खेली और टीम इंडिया की 7 विकेट से जीत में अहम भूमिका अदा की।

साल में पांचवीं बार चुने गए मैन ऑफ द मैच

श्रेयस अय्यर को इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही साल 2022 में वो सबसे ज्यादा बार भारत के लिए मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। श्रेयस इस साल पांचवीं बार मैन ऑफ द मैच चुने गए हैं। इस मैच से पहले वो सूर्यकुमार यादव के साथ 4-4 की बराबरी पर थे।

80 के औसत से बना रहे हैं रन

वनडे क्रिकेट में उनका बल्ला लगातार रन उगल रहा है। छह पारियों में चार अर्धशतक के बाद उनके बल्ले से सैकड़ा निकला है। उनके प्रदर्शन में लगातार इजाफा हो रहा है। वनडे में पिछली छह पारियों में उन्होंने 80, 54, 63, 44, 50 और 113* रन की पारियां खेली हैं। इस दौरान उनका औसत 80.8 का और स्ट्राइक रेट 95.73 का रहा है।
End Of Feed