गंभीर के कोच बनते ही टीम इंडिया में अय्यर की हो सकती है वापसी, श्रीलंका दौरे के लिए संभावितों में शामिल श्रेयस

गौतम गंभीर के कोच बनते हीं श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। टी20 वर्ल्ड कप के फौरन बाद टीम इंडिया को जिम्बाब्वे और श्रीलंका का दौरा करना है। ऐसे में सीनियर खिलाड़ी इस दौरे पर उपलब्ध नहीं होंगे और युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा।

cricket news hindi, खेल समाचार, sports news in hindi

श्रेयस अय्यर (साभार-KKR)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • जिम्मबाब्वे और श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया
  • श्रेयस अय्यर की हो सकती है वापसी
  • टी20 वर्ल्ड कप के बाद आराम करेंगे सीनियर्स

गौतम गंभीर के भारतीय टीम का मुख्य कोच बनने से आईपीएल चैम्पियन कप्तान श्रेयस अय्यर के अंतरराष्ट्रीय कैरियर को नया जीवन मिल सकता है जो जुलाई अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के जरिये वापसी कर सकते हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल खिताब दिलाने वाले श्रेयस को पांच जुलाई से जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के लिये भी चुना जा सकता है लेकिन श्रीलंका के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिये उनके चुने जाने की संभावना अधिक है।

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद के सबसे प्रबल दावेदार गंभीर आईपीएल में केकेआर के मेंटोर थे। श्रेयस को ईशान किशन के साथ बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया गया था चूंकि वे रणजी ट्रॉफी खेलने से कतरा रहे थे । श्रेयस ने रणजी फाइनल खेलकर 90 रन बनाये थे। जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच टी20 मैचों की श्रृंखला के लिये टीम का ऐलान अगले सप्ताह होगा। आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई युवा खिलाड़ी इस समय बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हैं।

जिम्बाब्वे दौरे पर नए चेहरो पर दांव

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया ,‘‘ श्रेयस इस समय एनसीए में नहीं है । एनसीए में अधिकांश वे क्रिकेटर हैं जिन्होंने आईपीएल में अच्छा खेला और जिम्बाब्वे जा सकते हैं ।’’उन्होंने कहा ,‘‘ इनमें अभिषेक शर्मा, रियान पराग, मयंक यादव, हर्षित राणा, नीतिश रेड्डी, विजयकुमार विशाख, यश दयाल शामिल हैं ।’’

सूत्र ने कहा ,‘‘ ऐसी संभावना है कि श्रेयस श्रीलंका में तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिये जा सकता है। उसने विश्व कप में 500 से अधिक रन बनाये थे और उसका औसत 50 के करीब है। उसे बाहर कैसे कर सकते हैं ।’’

सीनियर खिलाड़ी करेंगे आराम

समझा जाता है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ी अब वनडे और टेस्ट पर फोकस करेंगे क्योंकि सितंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच नौ डब्ल्यूटीसी टेस्ट खेले जाने हैं । इनमें बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत में दो दो टेस्ट, आस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट और पाकिस्तान में वनडे चैम्पियंस ट्रॉफी शामिल है।

जिम्बाब्वे दौरे के लिए संभावित नाम

जिम्बाब्वे जाने वाली टीम में रिंकू सिंह, शुभमन गिल, आवेश खान, खलील अहमद जैसे आईपीएल स्टार होंगे । हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव को आराम नहीं दिया गया तो वे कप्तान और उपकप्तान हो सकते हैं हालांकि दोनों आईपीएल की शुरूआत से लगातार खेल रहे हैं ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited