श्रेयस अय्यर ने रचा नया इतिहास, IPL में ये कमाल करने वाले पहले कप्तान बने

Shreyas Iyer Record: आईपीएल 2024 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने नया इतिहास रच दिया है। वो एक खास कमाल करने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं।

श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास (AP)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 के पहले क्वालीफायर में केकेआर की जीत
  • हैदराबाद को हराकर कोलकाता फाइनल में पहुंची
  • कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बनाया नया रिकॉर्ड
KKR Captain Shreyas Iyer Creates History: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल 2024 के फाइनल में जगह बना ली है। इसी के साथ केकेआर टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक नया और बेहद खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल 2024 के पहले क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन ये फैसला इस बार उनके पक्ष में जाता नहीं दिखा। उनके सुपरहिट ओपनर्स ट्रेविस हेड (0) और अभिषेक शर्मा (3) के सस्ते में आउट हो जाने के बाद पारी लड़खड़ाने लगी। हालांकि राहुल त्रिपाठी की 55 रनों की पारी और हेनरिच क्लासेन की 32 रनों की पारी के दम पर हैदराबाद ने किसी तरह 19.3 ओवर में ऑलआउट होने से पहले 159 रन बना लिए।
जवाब में उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने भी अपने ओपनर्स के विकेट सस्ते में खोए लेकिन वेंकटेश अय्यर (नाबाद 51) और कप्तान श्रेयस अय्यर (नाबाद 58) के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने कुल 13.4 ओवर में सिर्फ 2 विकेट गंवाते हुए 164 के स्कोर अपनी टीम को 8 विकेट से यादगार जीत दिला दी। इसी के साथ केकेआर ने सीधा फाइनल का टिकट हासिल कर लिया।
End Of Feed