SMAT 2024: 26.75 करोड़ में बिकने के बाद श्रेयस अय्यर ने मचाया महाराष्ट्र के खिलाफ धमाल, रहाणे भी चमके

आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में 26.75 करोड़ रुपये में नीलाम होने वाले श्रेयस अय्यर महाराष्ट्र के खिलाफ आतिशी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इस जीत में अजिंक्य रहाणे ने भी योगदान दिया। वहीं एक अन्य मुकाबले में बड़ौदा के लिए हार्दिक पांड्या भी चमके।

Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर

तस्वीर साभार : भाषा

हैदराबाद: कप्तान श्रेयस अय्यर और अनुभवी अजिंक्य रहाणे के अर्धशतकों की मदद से मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी ग्रुप सी के मैच में महाराष्ट्र को पांच विकेट से हराया। आईपीएल की मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स द्वारा 26 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदे गए श्रेयस ने 39 गेंद में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 71 रन बनाये। रहाणे ने 34 गेंद में 52 रन का योगदान दिया। मुंबई ने जीत के लिये 172 रन का लक्ष्य 17.1 ओवर में हासिल कर लिया। इससे पहले शार्दुल ठाकुर और मोहित अवस्थी ने दो-दो विकेट लेकर महाराष्ट्र को नौ विकेट पर 171 रन पर रोक दिया।

पांड्या ने खेली 30 गेंद में 69 रन की आतिशी पारी

ग्रुप ई के मैच में हार्दिक पंड्या के 30 गेंद में 69 रन की मदद से बड़ौदा ने तमिलनाडु पर आखिरी गेंद पर तीन विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। तमिलनाडु ने छह विकेट पर 221 रन बनाये जिसमें नारायण जगदीशन ने अर्धशतक और विजय शंकर ने 22 गेंद में 42 रन जोड़े थे । जवाब में बड़ौदा ने छह विकेट 152 रन पर गंवा दिये लेकिन हार्दिक ने टीम को मैच में लौटाया । हार्दिक आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गए जब टीम को नौ रन की जरूरत थी। अतीत शेठ ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई।

मध्यप्रदेश ने पंजाब को रौंदा, पाटीदार ने दिलाई जीत

ग्रुप ए के मैच में रजत पाटीदार के 37 गेंद में 62 रन और हरप्रीत सिंह भाटिया के 42 गेंद में 60 रन की मदद से मध्यप्रदेश ने आठ विकेट पर 188 रन बनाये। जवाब में पंजाब की टीम सात विकेट पर 179 रन ही बना सकी। कप्तान अभिषेक शर्मा ने 36 गेंद में 61 रन बनाये । मध्यप्रदेश के लिये कुमार कार्तिकेय सिंह और मोहम्मद अरशद ने तीन तीन विकेट लिये।

शमी ने लुटाए मिजोरम के खिलाफ रन

राजकोट में ग्रुप ए के मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चार ओवर में 46 रन दे डाले लेकिन बंगाल ने मिजोरम को आठ विकेट से हराया। वहीं ग्रुप सी के मैच में जम्मू कश्मीर ने अरूणाचल प्रदेश को 32 रन पर आउट कर दिया। यह 2009 में झारखंड के खिलाफ त्रिपुरा के 30 रन के बाद टूर्नामेंट का न्यूनतम स्कोर है। मध्यम तेज गेंदबाज आकिब नबी ने तीन और बायें हाथ के स्पिनर आबिद मुश्ताक ने दो रन देकर चार विकेट लिये। जम्मू कश्मीर ने तीन ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। राजकोट में ग्रुप ए के मैच में राजस्थान ने हैदराबाद को 24 रन से हराया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited