हार के बाद भी कम नहीं हुई केकेआर की मुश्किल, कप्तान अय्यर पर लगा जुर्माना

shreyas iyer fine: आईपीएल में केकेआर के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है।दरअसल केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर पर जुर्माना लगाया गया है। राजस्थान के खिलाफ मैच में अय्यर के ऊपर धीमी गति से ओवर डलवाने के कारण यह जुर्माना लगा है।

श्रेयस अय्यर (कप्तान केकेआर)

राजस्थान के खिलाफ रोमांचक मुकाबला हारने के बाद भी श्रेयस अय्यर की मुश्किल कम नहीं हुई। आखिरी गेंद पर हार झेलने के बाद कोलकाता के कप्तान पर जुर्माना लगाया गया है। उन पर यह जुर्माना मैच में धीमी ओवर गति के लिए लगाया गया है। अय्यर पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। केकेआर की टीम मंगलवार को रॉयल्स से दो विकेट से हार गई जिसमें जोस बटलर ने 60 गेंद में नाबाद 107 रन बनाए।

आईपीएल ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘आईपीएल की न्यूनतम ओवर गति से संबंधित आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सत्र का पहला अपराध था इसलिए अय्यर पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।’’ यह रॉयल्स की सात मैचों में छठी जीत थी जबकि केकेआर को छह मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा।

मैच की बात करें तो केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुनील नरेन की शानदार शतकीय पारी के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 223 रन का स्कोर खड़ा किया। नरेन ने 56 गेंद में 109 रन की पारी खेली थी। यह उनके आईपीएल करियर का पहला शतक था जबकि केकेआर की ओर से यह तीसरा शतक था। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने न केवल 2 विकेट से जीत दर्ज की बल्कि सबसे सफल रन चेज का भी रिकॉर्ड बनाया।

End Of Feed