बीसीसीआई कांट्रैक्ट में शामिल न किए जाने पर अय्यर ने तोड़ी चुप्पी

टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने पहली बार बीसीसीआई के सालाना कांट्रैक्ट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आईपीएल 2024 में केकेआर को चैंपियन बनाने वाले अय्यर ने कहा कि कम्युनिकेशन गैप के कारण कुछ चीजें हुईं।

cricket news hindi, खेल समाचार, sports news in hindi

श्रेयस अय्यर (साभार-X)

मुख्य बातें
  • बीसीसीआई सालाना कांट्रैक्ट पर अय्यर की प्रतिक्रिया
  • श्रेयस अय्यर ने तोड़ी चुप्पी
  • अय्यर ने सालाना कांट्रैक्ट पर दी प्रतिक्रिया

श्रेयस अय्यर अब उन भारतीय कप्तान की लिस्ट में शामिल हो गए जिन्होंने क्रिकेट की सबसे बड़े लीग की ट्रॉफी जीती है। आईपीएल 2024 में केकेआर ने अय्यर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार आईपीएल खिताब जीता था। अब केकेआर के कप्तान का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने बीसीसीआई के सालाना कांट्रैक्ट को लेकर प्रतिक्रिया दी है। अय्यर को इस बार के बीसीसीआई सालाना कांट्रैक्ट में जगह नहीं दी गई थी। इसके पीछे यह कारण दिया जा रहा था कि उन्होंने रणजी ट्रॉफी खेलने से मना कर दिया था, लेकिन अब इसको लेकर पहली बार भारतीय बल्लेबाज ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

अय्यर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा "मैंने वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया था। मैं उसके बाद ब्रेक लेना चाहता था, अपनी फिटनेस पर काम करना चाहता था और खेल के कुछ क्षेत्रों में अपनी ताकत बढ़ाना चाहता था, लेकिन कम्युनिकेशन गैप के कारण कुछ निर्णय लिए गए जो मेरे पक्ष में नहीं गए।" इस दौरान मैं बल्ले से कभी भी दूर नहीं रहा। मुझे पता था कि यदि मैं रणजी ट्रॉफी और आईपीएल जीत जाऊंगा, तो यह अतीत में मेरे साथ हुए चीजों का सही और उपयुक्त जवाब होगा। शुक्र है कि सबकुछ अच्छा हुआ। भविष्य में जीतने के लिए हमारे पास और भी कई ट्रॉफियां हैं।

अय्यर को इंग्लैड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच में खेलने का मौका मिला था। लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें बाकी 3 टेस्ट से बाहर कर दिया गया। बाद में खबर आई कि वह रणजी ट्रॉफी मैच खराब फिटनेस के कारण नहीं खेल पाएंगे, लेकिन जल्द ही एनसीए की तरफ से एक बयान आया जिसने स्थिति अय्यर के विपरीत कर दी। एनसीए के अनुसार अय्यर पूरी तरह से फिट थे। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि वह रणजी ट्रॉफी छोड़कर आईपीएल के प्री कैंप में हिस्सा ले रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited