Shreyas Iyer: क्या रणजी ना खेलने के लिए श्रेयस अय्यर ने बनाया चोट का बहाना? NCA ने किया बड़ा खुलासा
Shreyas Iyer Injury: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद श्रेयस अय्यर के लिए मुश्किलों का दौर खत्म नहीं हो रहा है। अय्यर ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल से बाहर होने का फैसला किया और इसके पीछे पीठ में चोट वजह बताई। हालांकि एनसीए का इससे इतर कुछ और ही मानना है।
श्रेयस अय्यर
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अय्यर ने शुक्रवार से शुरू होने वाले बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच से बाहर होने का कारण पीठ दर्द बताया था।लेकिन एनसीए में खेल विज्ञान और चिकित्सा के प्रमुख नितिन पटेल ने कथित तौर पर अपने ईमेल में लिखा है, "इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के बाद भारतीय टीम की हैंडओवर रिपोर्ट के अनुसार श्रेयस अय्यर फिट थे और चयन के लिए उपलब्ध थे।"
बीसीसीआई ने दिए थे रणजी खेलने के आदेश
पिछले हफ्ते, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अनुबंधित और भारत ए क्रिकेटरों को चेतावनी दी थी कि घरेलू क्रिकेट में भाग न लेने पर गंभीर प्रभाव होंगे। विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन, राजस्थान के खिलाफ झारखंड के अंतिम रणजी ग्रुप मैच में नहीं खेले, जिससे अधिक असंतोष पैदा हुआ।
एनसीए ने अय्यर को दी थी रणजी खेलने की सलाह
अजीत अगरकर की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयन समिति ने पटेल एंड कंपनी से इनपुट लेने के बाद श्रेयस को रणजी खेलने के लिए कहा ताकि उनकी पीठ को बल्लेबाजी और लगभग चार दिनों तक मैदान पर रहने के तनाव की आदत हो जाए।अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट में 35, 13, 27 और 39 रन बनाए और पीठ की चोट की खबर के कारण उन्हें अंतिम तीन से बाहर कर दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरे टेस्ट के दौरान उन्हें पीठ में ऐंठन की शिकायत हुई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
IND vs SA 3rd T20 Pitch Report: भारत-दक्षिण अफ्रीका तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
IND vs SA 3rd T20 Live Streaming: कब और कहां देखें भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला
Champions Trophy 2025: पीसीबी ने आईसीसी को लिखा पत्र, बीसीसीआई से की लिखित में देने की ये बड़ी मांग
IND vs SA: अर्शदीप तोड़ सकते हैं भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड, इतने विकेट की है दरकार
IND vs AUS: रविचंद्रन अश्विन से बेहतर गेंदबाज हैं नाथन लियोन, द.अफ्रीका के दिग्गज ने बताई वजह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited