VHT 2024-25: श्रेयस अय्यर ने बल्ले से मचाई तबाही, 200 की स्ट्राइक रेट से जड़ दिया शतक

Shreyas Iyer century: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले से कहर बरपाया है। उन्होंने केवल 50 गेंदों पर शतक जड़ दिया है और टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे एक बार फिर से खटखटा दिए हैं।

श्रेयस अय्यर शतक (फोटो- PTI)

Shreyas Iyer century: श्रेयस अय्यर ने शनिवार, 21 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के मैच में कर्नाटक के खिलाफ मुंबई के लिए 50 गेंदों पर शानदार शतक बनाया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम बी ग्राउंड पर अय्यर ने 55 गेंदों पर पांच चौकों और 10 छक्कों की मदद से 114 रन बनाए।

उनकी पारी की बदौलत मुंबई ने कर्नाटक द्वारा पहले गेंदबाजी करने के बाद चार विकेट के नुकसान पर 382 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। मुंबई ने अंगकृष रघुवंशी का विकेट खो दिया, जिसके बाद आयुष म्हात्रे और हार्दिक तमोर ने दूसरे विकेट के लिए 26.4 ओवर में 141 रन जोड़े।

शिवम दुबे के साथ शानदार साझेदारी

श्रेयस प्रवीण दुबे द्वारा म्हात्रे का विकेट लेने के बाद बल्लेबाजी करने आए, जिन्होंने 82 गेंदों पर 78 रन बनाए। इसके बाद श्रेयस ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अंत तक खेलते रहे। पांचवें विकेट के लिए श्रेयस और शिवम दुबे ने 148 रनों की बड़ी साझेदारी की, जिससे मुंबई की स्थिति मजबूत हो गई।

End Of Feed