IPL 2025 ऑक्शन से पहले श्रेयस अय्यर का रणजी में गरजा बल्ला, दोहरे शतक से मचा दिया तहलका

Shreyas Iyer double century: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले स्टार भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया है। अय्यर ने मुंबई की ओर से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़ दिया है। उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर का सबसे बड़ा स्कोर भी बना लिया है।

श्रेयस अय्यर (फोटो- PTI)

Shreyas Iyer double century: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने मुंबई के शरद पवार क्रिकेट अकादमी बीकेसी में ओडिशा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2024-25 के चौथे दौर के मैच के दूसरे दिन मुंबई के लिए शानदार दोहरा शतक बनाया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 228 गेंदों पर 24 चौकों और नौ छक्कों की मदद से 233 रनों की शानदार पारी खेली और अपना सर्वोच्च प्रथम श्रेणी स्कोर दर्ज किया।

अय्यर ने दिन की शुरुआत 152* के ओवरनाइट स्कोर से की, जो पहले दिन उनका 15वां प्रथम श्रेणी शतक था। उन्होंने वहीं से खेलना जारी रखा, जहां से उन्होंने छोड़ा था और 201 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया और कुछ ही समय में अपने पिछले सर्वोच्च प्रथम श्रेणी स्कोर 202 को भी पीछे छोड़ दिया। अय्यर की इस पारी ने चयनकर्ताओं का ध्यान जरूर खींचा होगा।

टूर्नामेंट में पहले भी जड़ चुके शतक

यह टूर्नामेंट में अय्यर का लगातार दूसरा शतक था, इससे पहले उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ़ खेले गए पिछले मैच में शानदार 142 रन बनाए थे। यह लगभग तीन साल के लंबे अंतराल के बाद उनका पहला प्रथम श्रेणी शतक भी था, जिसमें आखिरी शतक 2021 में कानपुर में अपने टेस्ट डेब्यू पर न्यूजीलैंड के खिलाफ आया था।

End Of Feed