IND vs SA: जारी है श्रेयस अय्यर के बल्ले का धमाल, जड़ा वनडे में अर्धशतकों 'पंजा'

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धमाकेदार प्रदर्शन लगातार जारी है। उन्होंने गुरुवार को लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 37 गेंद में 50 रन की आतिशी पारी खेलकर वनडे क्रिकेट में लगातार पांचवां अर्धशतक जड़ा।

Image Credit: AP

लखनऊ: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ में खेले गए पहले मुकाबले में जीत के लिए 40 ओवर में मिले 250 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 37 गेंद में 50 रन का धमाकेदार पारी खेली। अय्यर ने करियर का 12वां अर्धशतक 33 गेंद में पूरा किया।

संबंधित खबरें

जड़ा लगातार पांचवां अर्धशतकश्रेयस अय्यर ने साल 2022 में वनडे फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उनका यह लगातार पांचवां अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद और पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले तीन वनडे मैचों में तीन मैचों में अर्धशतक जड़े थे। गुरुवार को लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक जड़कर उन्होंने इस संख्या को पांच तक पहुंचा दिया है।

संबंधित खबरें

इस साल बनाए हैं 9 मैच में 345 रनश्रेयस अय्यर ने इस साल खेले 9 मैच की 8 पारियों में 43.12 के औसत और 92 के स्ट्राइक रेट से 345 रन बनाए हैं। वो भारत के लिए इस साल सबसे ज्यादा बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे पायदान पर हैं। उनसे ज्यादा रन भारत के लिए इस साल केवल शिखर धवन और शुभमन गिल ने बनाए हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed