Shreyas Iyer century: दिवाली पर श्रेयस अय्यर ने फैंस को दिया तोहफा, जड़ दिया धमाकेदार शतक

Shreyas Iyer century: भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने दिवाली के दिन अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए वर्ल्ड कप में अपना पहला शतक जड़ दिया है।

श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer century: भारत और नीदरलैंड के बीच खेले जा रहे मैच में धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर से अपने बेहतरीन फॉर्म का नजारा पेश किया है। बेंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर ने इस विश्वकप में अपना पहला शतक जड़ दिया है। अय्यर ने शुरुआत से ही गेंदबाजों पर जमकर अटैक किया और 84 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया। श्रेयस अय्यर ने इस पारी में अब तक 9 चौके और 2 छक्के जड़ दिए हैं।

अय्यर की इस वर्ल्ड कप में शुरुआत खराब हुई थी वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शून्य पर आउट हो गए थे। हालांकि बाद में उन्होंने धीरे-धीरे लय पकड़ी और अगले ही मैच में अर्धशतक जड़ा। उन्होंने अब तक 350 से ज्यादा रन बना लिए हैं। अय्यर पिछले दो मैचों से शानदार पारियां खेल रहे हैं लेकिन शतक पूरा करने में कामयाब नही् रहे थे। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 82 रन बनाए थे लेकिन मधुशंका ने उन्हें अपना शिकार बना लिया था। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने 77 रन बनाए।

भारत की शानदार बल्लेबाजी

नीदरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम की तरफ से ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने धमाकेदार शुरुआत की और 10 ओवर में ही 80 रन बना लिए। बाद मे रोहित और गिल के आउट होने के बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला और आगे ले गए। विराट कोहली अर्धशतक जड़ते ही चलते बने इसके बाद अय्यर और राहुल ने चौके-छक्के की झड़ी लगा दी और भारत को विशाल स्कोर की ओर ले गए।

End Of Feed