Shreyas Iyer injury: श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर आया बड़ा अपडेट, केकेआर के फैंस को राहत

Shreyas Iyer injury update: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर रणजी ट्रॉफी फाइनल के दौरान पीठ की समस्या से जुझ रहे थे और ये माना जा रहा था कि वे आईपीएल 2024 के शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं। हालांकि स्टार बल्लेबाज को लेकर एक पॉजिटिव अपडेट सामने आया है।

श्रेयस अय्यर (फोटो- BCCI)

Shreyas Iyer injury update: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में श्रेयस अय्यर केकेआर की कप्तानी करने वाले हैं। स्टार बल्लेबाज को टीम को लीड करते देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। इसी बीच अय्यर और केकेआर दोनों के लिए चिंता का कुछ कारण था, क्योंकि ऐसी खबरें सामने आई थीं कि रणजी ट्रॉफी फाइनल की शुरुआती पारी में 95 रन की साहसिक पारी के बाद स्टार दाएं हाथ का बल्लेबाज अपनी पीठ की समस्याओं से पीड़ित था।

श्रेयस की पीठ में समस्या के बाद रिपोर्ट्स में कहा गया था कि वह चोट के कारण आईपीएल के शुरुआती कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे। हालांकि, प्रशंसक राहत की सांस ले सकते हैं क्योंकि केकेआर के कप्तान और उनकी संदिग्ध चोट के संबंध में कुछ सकारात्मक खबर है।

अय्यर की चोट नहीं है गंभीर

क्रिकबज से बात करते हुए मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम के मैनेजर भूषण पाटिल ने कहा कि श्रेयस अय्यर की पीठ में चोट की रिपोर्ट के बावजूद चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अय्यर 2 दिनों में प्री-आईपीएल 2024 कैंप के लिए कोलकाता जाएंगे।पाटिल ने कहा, 'चिंता की कोई बात नहीं है; वह ठीक हैं और दो दिनों में प्री-आईपीएल कैंप के लिए कोलकाता जाएंगे।'

End Of Feed