रणजी ट्रॉफी में शतक जड़ने के बाद मुंबई के प्लेयर ने जताई भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की इच्छा
रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ मुंबई के लिए खेलते हुए शतक जड़ने के बाद श्रेयस अय्यर ने भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की इच्छा जताई है। जानिए अय्यर ने इस बारे में क्या कहा?
श्रेयस अय्यर(साभार BCCI Domestic)
मुख्य बातें
- खत्म हुआ श्रेयस अय्यर के शतकों का सूखा
- महाराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में जड़ा शतक
- जताई भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की इच्छा
मुंबई: पीठ की सर्जरी के बाद लंबे प्रारूप में खेलने के लिए संयम और लचीलापन लाने पर कड़ी मेहनत करने वाले मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने शनिवार को भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की इच्छा व्यक्त की। बार-बार पीठ की चोट से जूझने वाले इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले साल सर्जरी करवाई थी। लगभग तीन साल पहले टेस्ट में पदार्पण करने वाले अय्यर ने महाराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के दूसरे दौर के मैच के दौरान लाल गेंद के क्रिकेट में शतक बनाया। उनका अंतिम प्रथम श्रेणी शतक नवंबर 2021 में कानपुर टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ बना था।
टेस्ट टीम में वापसी के लिए उत्सुक हैं श्रेयस अय्यर
अय्यर ने दिन का खेल समाप्त होने पर पत्रकारों से कहा,'बहुत लंबे समय के बाद वापसी करना विशेष लगता है। मैं अपनी चोटों के कारण थोड़ा निराश महसूस कर रहा था, लेकिन अब बहुत लंबे समय के बाद शतक बनाना बहुत अच्छा अहसास है। मैं वापसी के लिए पूरी तरह से उत्सुक हूं। लेकिन जैसा कि हम कहते हैं नियंत्रण में रहने वाली चीजों पर नियंत्रण रखें। मेरा काम लगातार अच्छा प्रदर्शन करना है और जितना संभव हो सके उतना क्रिकेट खेलना है। साथ ही यह भी ध्यान रखता है कि शरीर की फिटनेस कायम रहे।'
बीसीसीआई ने किया था केंद्रीय अनुबंध सूची से बाहर
अय्यर को इस साल की शुरुआत में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की केंद्रीय अनुबंध सूची से भी हटा दिया गया था। उन्होंने आखिरी बार फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला में हिस्सा लिया था। हालांकि उन्होंने अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में भाग लिया था। वह टेस्ट में खेलने के उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, 'मैं टेस्ट में खेलने के लिए बेताब हूं। तभी मैं खेल रहा हूं, मेरा मतलब है कि अगर ऐसा नहीं होता तो मैं कोई कारण देखकर बैठ सकता था।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited