Ranji Trophy Semifinal: रणजी सेमीफाइनल में खेलते नजर आएंगे अय्यर, पहले आई थी दूरी की खबरें

Ranji Trophy Semifinal: पहले श्रेयस अय्यर के रणजी ट्रॉफी खेलने को लेकर जो खबर आ रही थी वह उनके करियर के लिए ठीक नहीं थी, लेकिन अब उन्हें रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले के लिए मुंबई की टीम में शामिल किया गया है, मुकाबला 2 मार्च से शुरू होगा।

श्रेयस अय़्यर (साभार-BCCI)

बड़ौदा के खिलाफ बढ़त लेने के बाद मुंबई की टीम रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच गई। 41 बार की चैंपियन मुंबई सेमीफाइनल में तमिलनाडु से भिड़ेगी। इस मुकाबले से पहले मुंबई के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। श्रेयस अय्यर इस मुकाबले में खेलते नजर आएंगे। मध्यक्रम के इस बल्लेबाज को तमिलनाडु के खिलाफ दो मार्च से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के लिए मंगलवार को मुंबई की 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया। बीकेसी ग्राउंड में बड़ौदा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच ड्रॉ पर समाप्त होने के बाद मुंबई ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया जिसमें 41 बार के चैंपियन ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर अंतिम चार में जगह बनाई।

संबंधित खबरें

बड़ी पारी खेलने के नाकाम रहने और फिर पीठ से संबंधित समस्या से जूझने के कारण 29 वर्षीय अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैच के लिए भारत की टीम में शामिल नहीं किया गया था। इसके बाद अय्यर और ऑलराउंडर शिवम दुबे मुंबई के क्वार्टर फाइनल मैच में भी नहीं खेले।

संबंधित खबरें

अय्यर के महत्वपूर्ण रणजी मुकाबले से हटने के समय ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने घोषणा की कि खिलाड़ियों को अनिवार्य रूप से घरेलू मैच खेलने के लिए एक निर्देश जारी किया जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed