अफगानिस्तान के खिलाफ टीम से बाहर किए गए धुरंधर खिलाड़ी की डोमेस्टिक क्रिकेट में हुई वापसी
Shreyas Iyer joins mumbai ranji team: भारतीय टीम के अनुभवी खुिलाड़ी श्रेयस अय्यर की डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी हो गई है। वे मुंबई की रणजी टीम की तरफ से खेलने वाले हैं।
श्रेयस अय्यर (फोटो- Shreyas Iyer twitter)
Shreyas Iyer joins mumbai ranji team: भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज से बाहर किए गए श्रेयस अय्यर ने डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी का फैसला लिया है। भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को आंध्र के खिलाफ 12 से 15 जनवरी तक खेले जाने वाले रणजी ट्रॉफी के आगामी मैच के लिए मंगलवार को मुंबई टीम में शामिल किया गया।
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में बल्ले से काफी संघर्ष करने के बाद दाएं हाथ का यह बल्लेबाज 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिए लय हासिल करना चाहेगा।अय्यर ने मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान की जगह ली है, जिन्हें अहमदाबाद में इंग्लैंड ए के खिलाफ श्रृंखला के लिए भारत ए टीम के लिए चुना गया है।
मुंबई को खलेगी शिवम दुबे की सेवाएं
मुंबई को हालांकि हरफनमौला शिवम दुबे की सेवाएं नहीं मिलेंगी, जिन्हें 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ शुरू होने वाली आगामी तीन मैचों की श्रृंखला के लिए राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है।रणजी ट्रॉफी में 41 बार की विजेता मुंबई ने सत्र के अपने पहले मैच में बिहार को पारी और 51 रन से हराया था।
मुंबई टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, जय बिस्टा, भूपेन लालवानी, अमोघ भटकल, सुवेद पारकर, प्रसाद पवार (विकेटकीपर), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, अथर्व अंकोलेकर, मोहित अवस्थी, धवल कुलकर्णी , रॉयस्टन डायस, सिल्वेस्टर डिसूजा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited