Shreyas Iyer injury: आईपीएल 2024 से पहले केकेआर को लगा बड़ा झटका, श्रेयस अय्यर चोटिल

Shreyas Iyer Injury Hindi: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले एक बार फिर से पीठ में दर्द उठ गया है। ये उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अच्छा संकेत नहीं है। अय्यर आईपीएल 2024 के शुरुआती मैच भी मिस कर सकते हैं।

श्रेयस अय्यर (फोटो- X)

KKR shreyas iyer injury updat: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल स्टार बल्लेबाज और टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर दोबारा चोटिल हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक वे टूर्नामेंट के शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं। अय्यर की चोट कितनी गंभीर है इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक अपडेट सामने वहीं आया है।

श्रेयस अय्यर, जिनकी पिछले साल पीठ की सर्जरी हुई थी, को रणजी ट्रॉफी फाइनल की दूसरी पारी में मुंबई के लिए 95 रन की पारी के दौरान दो बार फिजियो से इलाज कराने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसके बाद असुविधा के कारण वह पूरे चौथे दिन नहीं खेल सके। अय्यर पांचवें दिन भी मैदान पर नहीं उतरे हैं ऐसे में उनकी चोट ने केकेआर के फैंस की चिंता बढ़ा दी है। रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि एक अस्पताल में उनकी पीठ का स्कैन कराया गया।

शुरुआती मैच कर सकते हैं मिस श्रेयस अय्यर

एक अंदरूनी सूत्र ने टीओआई को बताया है कि 'यह अच्छा नहीं लग रहा है। यह वही पीठ की चोट है जो बढ़ गई है। इसकी संभावना नहीं है कि वह रणजी ट्रॉफी फाइनल में अब मैदान पर उतरेंगे। उन पर आईपीएल के शुरुआती मैच मिस करने का खतरा मंडरा रहा है।' यह घटनाक्रम केकेआर के लिए बड़ी चिंता का विषय है। आईपीएल 22 मार्च से शुरू हो रहा है और इसका पहला मैच 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होना है, ऐसे में शुरुआती मैचों के लिए श्रेयस अय्यर की उपलब्धता खतरे में है।

End Of Feed