IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले लगा टीम इंडिया को झटका: रिपोर्ट

Shreyas Iyer struggling: टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। लेकिन सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रेयस अय्यर कमर दर्द से जूझ रहे हैं। वे आईपीएल के शुरुआती कुछ मैचों से भी बाहर हो सकते हैं।

श्रेयस अय्यर।

Shreyas Iyer struggling: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के बाद अब तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का आगाज 17 मार्च से मुंबई में होगा। लेकिन सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रेयस अय्यर इन दिनों कमर की दर्द से जूझ रहे हैं। उनका अभी इलाज चल रहा है। कमर दर्द के कारण वे अहमदाबाद में खेले गए चौथे टेस्ट मैच से बाहर बाहर हो गए थे। अभी उनके वापसी को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह कहा जा रहा है कि वे आईपीएल के शुरुआती कुछ मैच भी नहीं खेल पाएंगे।

श्रेयस की जगह संजू को मौका

कमर दर्द के कारण टीम से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर की जगह टीम में संजू सैमसन को मौका मिल सकता है। हालांकि, इसको लेकर बोर्ड ने अभी तक अपना कोई बयान जारी नहीं किया है। संजू सैमसन ने टीम के लिए आखिरी वनडे मुकाबला पिछले साल नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इसी तरह आखिरी टी20 मैच जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में उतरे थे। वहां चोटिल होने के बाद वे बाहर हो गए थे। अब वे पूरी तरह ठीक हैं।

केकेआर का पहला मैच एक अप्रैल को

End Of Feed