'मेरे बारे में धारणाएं बनाई गई..'IPL 2025 से पहले अय्यर ने किया खुलासा, बताया कैसे निकाला हर कमजोरी का तोड़
Shreyas Iyer Interview: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने अपने करियर में कई बड़ी चुनौतियों का सामना किया है और उन्होंने इसके बावजूद सभी पर फतह हासिल की है। अय्यर आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने बड़ा खुलासा किया है।

श्रेयस अय्यर (फोटो- X)
Shreyas Iyer Interview: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत से पहले एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि कैसे उनके बारे में लोगों ने धारणाएं बना ली थी लेकिन इसके बावजूद वे झुके नहीं और दमदार वापसी की। श्रेयस अय्यर को अपने करियर में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। उन्हें तथाकथित तकनीकी कमियों के लिए टाइपकास्ट किया गया, विश्व कप नायक बनने के कुछ ही महीनों बाद उनका केंद्रीय अनुबंध रद्द कर दिया गया, लेकिन वह हर बार अपनी ईमानदारी और सुलझे हुए दिमाग के साथ आगे बढ़े। इसका परिणाम यह हुआ कि वह पिछले कुछ समय में भारतीय टीम के चौथे नंबर के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बन गए।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में मिली जीत के बाद श्रेयस को 'मौन नायक' करार दिया। श्रेयस ने इस टूर्नामेंट में पांच मैचों में 243 रन बनाकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। उनका औसत 53 रहा, जो उनके लगातार बेहतरीन प्रदर्शन को दर्शाता है।
शॉर्ट गेंद की कमजोरी के धारणा को बताया निराधार
श्रेयस को अक्सर शॉर्ट गेंद के खिलाफ कमजोर बताया जाता रहा है, लेकिन उन्होंने इस धारणा को खारिज करते हुए कहा, "शायद ऐसी धारणा बनाई गई थी या मुझे टाइपकास्ट किया गया। लेकिन मुझे हमेशा से अपनी ताकत और क्षमता पर भरोसा था।" उन्होंने आगे कहा, "खेल बदलता रहता है, इसलिए खिलाड़ी को लगातार अपने प्रदर्शन में सुधार करना होता है। मुझे खुशी है कि मैं सकारात्मक सोच के साथ खेल सका और अपनी प्रक्रिया पर भरोसा रखा।"
पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला के दौरान श्रेयस को कमर में चोट लगी, जिसके बाद उन्हें केंद्रीय अनुबंध गंवाना पड़ा। उस समय वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ अभ्यास कर रहे थे, जबकि उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलना था। हालांकि, श्रेयस ने हार नहीं मानी और KKR की कप्तानी करते हुए आईपीएल जीता। इसके बाद उन्होंने भारतीय वनडे टीम में वापसी की।
ईमानदारी और मेहनत का परिणाम
श्रेयस ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी ईमानदारी और मेहनत को दिया। उन्होंने कहा, "मैंने अपनी प्रक्रिया सरल रखी। ज्यादा सोचा नहीं और ईमानदारी से काम करता रहा। मुझे भरोसा था कि मेरी ईमानदारी और प्रदर्शन फिर मुझे मौका दिलाएगा।" उन्होंने यह भी कहा कि इस दौर ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया और उन्होंने अपने कौशल पर और मेहनत की।
चौथे नंबर पर सहज महसूस करते हैं श्रेयस
श्रेयस ने कहा कि वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी में सबसे सहज महसूस करते हैं। उन्होंने कहा, "विश्व कप 2023 हो या चैंपियंस ट्रॉफी, मैंने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी का पूरा मजा लिया है।"
(भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

IPL 2025, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) LIVE: आईपीएल 2025 के पहले मैच में कोलकाता और बेंगलुरू के बीच टक्कर, देखें पल-पल की अपडेट

RCB Squad 2025: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की पूरी टीम और खिलाड़ियों के नाम यहां देखें

KKR Squad 2025: आईपीएल 2025 में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम और खिलाड़ियों के नाम यहां देखें

KKR vs RCB Dream11 Prediction: आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

IPL 2025 Opening Ceremony Live Streaming: आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान की हो सकती है सरप्राइज एंट्री, फ्री में ऐसे देखें लाइव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited