IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका, धुरंधर बल्लेबाज बाहर

IND vs NZ ODI Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज बुधवार से होने जा रहा है। लेकिन सीरीज शुरू होने से ठीक पहले टीम इंडिया को करारा झटका लगा है। टीम के धुरंधर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोटिल होने के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।

श्रेयस अय्यर चोटिल होने के कारण भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से बाहर (AP)

मुख्य बातें
  • भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज 2023
  • वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को करारा झटका
  • श्रेयस अय्यर चोट की वजह से सीरीज से बाहर

India vs New Zealand ODI series 2023 Updates, Shreyas Iyer injured: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज के बाद अब टीम इंडिया एक और मेहमान टीम से टक्कर लेने के लिए तैयार है। इस बार मुकाबला होगा न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से। भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार (18 जनवरी) से तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद अब सबकी नजरें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज पर हैं, लेकिन ठीक इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को श्रेयस अय्यर के रूप में करारा झटका लगा है।

संबंधित खबरें

टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोटिल होने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। श्रेयस अय्यर को पीठ में चोट की शिकायत है जिसके बाद उनको तीन वनडे मैचों की सीरीज से बाहर रखने का फैसला किया गया है और अब वो राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) जाकर रिकवरी की तैयारी करेंगे। उनकी जगह भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में रजत पाटीदार को टीम इंडिया में शामिल किया गया है।

संबंधित खबरें

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे बुधवार को हैदराबाद में खेला जाएगा। श्रेयस अय्यर के टीम से बाहर होने के बाद उम्मीद की जा रही है कि कुछ ही दिन पहले दोहरा शतक जड़ने वाले ईशान किशन को एकादश में मौका दिया जा सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed