भाग-भाग-भाग, शेर आया शेर- इस खिलाड़ी के फिट होने पर सूर्या ने दी चेतावनी

टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपनी फिटनेस को लेकर एक अपडेट साझा किया है, जिसके अनुसार लगता है कि अब वह पूरी तरह से फिट होकर एनसीए छोड़ चुके हैं। अय्यर ने एक पोस्ट कर फिजियोथेरेपिस्ट और एनसीएस के सभी कर्मचारियों का शुक्रिया अदा किया है। अय्यर एशिया कप में एक्शन में नजर आएंगे।

सूर्याकुमाक यादव (साभार-BCCI)

मुख्य बातें
  • श्रेयस अय्यर ने शेयर की फिटनेस अपडेट
  • एनसीए के हर स्टाफ को कहा शुक्रिया
  • एशिया कप में एक्शन में नजर आएंगे अय्यर

एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया की घोषणा हुई तो पिछले कुछ महीने से टीम इंडिया में नंबर 4 के लिए चल रहा विवाद थम गया। इस स्क्वॉड में लंबे वक्त बाद श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की वापसी हुई है। स्क्वॉड की घोषणा के वक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने इस बात की पुष्टि की, कि श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट हैं तो वर्ल्ड कप से पहले यह टीम इंडिया के लिए सबसे अच्छी खबर थी। पिछले कुछ समय से टीम इंडिया मीडिल ऑर्डर में अय्यर की कमी से जूझ रही थी और इस नंबर पर अय्यर से सबसे अधिक रन बनाए हैं। 30 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी।

श्रेयस अय्यर ने दिया फिटनेस अपडेट

एशिया कप से पहले श्रेयस अय्यर ने खुद ट्वीट कर अपने फिटनेस के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने रिहैब के दौरान एनसीए में बिताए दिनों को शेयर करते हुए फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा 'इस लंबे सफर में साथ देने के लिए मैं नितिन भाई, रजनी सर और एनसीए के तमाम सदस्यों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने बिना थके मेरी सहायता की।

End Of Feed