श्रेयस सहित इन क्रिकेटरों ने गाया कैलाश खेर का गाना, आप ही तय करें कौन सबसे बेसूरा

टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इन दिनों रिहैब में हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह कैलाश खेर का एक गाना गा रहे हैं। उनके साथ तीन अन्य क्रिकेटर भी मौजूद हैं जो गाना गा रहे हैं। श्रेयस अय्यर एशिया कप 2023 से वापसी कर सकते हैं।

श्रेयस अय्यर (साभार-स्क्रीनशॉट)

मुख्य बातें
  • श्रेयस अय्यर का वीडियो वायरल
  • वीडियो में गा रहे हैं कैलाश खेर का गाना
  • एशिया कप से वापसी कर सकते हैं अय्यर

श्रेयस अय्यर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह कैलाश खेर का एक गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस इस वीडियो को लेकर अय्यर की तारीफ भी कर रहे हैं। अय्यर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान इंजर्ड हो गए थे और तब से वह टीम इंडिया से बाहर हैं। इंजरी के कारण वह बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच और फिर पूरे वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे। बाद में सर्जरी के फैसले के कारण उन्हें आईपीएल भी गंवाना पड़ा। लेकिन रिहैब में श्रेयस अय्यर अपनी वापसी का जम कर आनंद ले रहे हैं।

दिल्ली कैपिटल्स ने शेयर किया वीडियो

दिल्ली कैपिटव्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें श्रेयस अय्यर एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। श्रेयय के साथ इस वीडियो में क्रिकेटर अमान खान और सूर्यांश हेगड़े भी मौजूद हैं। इस वीडियो में श्रेयस मस्ती के मूड में हैं और कैलाश खेर का लोकप्रिय गाना..सैंय्या..गाते हुए नजर आ रहे हैं। उनके बाद इस गाने को बाकी अमान खान और सूर्यांश हेगड़े भी इसको ट्राय कर रहे हैं।

End Of Feed