ICC ODI Ranking: रैंकिंग में खत्म हुआ बाबर का दबदबा, इस युवा भारतीय ने पछाड़ा

ICC ODI Ranking: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम को एक और झटका लगा है। आईसीसी द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में भारत के युवा बल्लेबाज ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पछाड़ दिया है। गिल इस वर्ल्ड कप में भले ही लगातार अच्छा नहीं खेल रहे हो बावजूद इसके उन्होंने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल कर ली है।

बाबर आजम आईसीसी रैंकिंग (साभार -AP)

आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान बाबर आजम से नंबर वन का ताज छीन गया है। बाबर को पछाड़ कर टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल वनडे क्रिकेट के नए बल्लेबाज बन गए हैं। मौजूदा वर्ल्ड कप में जहां टीम इंडिया विजय रथ पर सवार है वहीं गिल के बल्ले से अब तक 6 पारियों में कुल 219 रन निकले हैं। गिल ने श्रीलंका के खिलाफ 92 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 23 रन की पारी खेली थी।

संबंधित खबरें

बाबर को 6 प्वाइंट का नुकसान

संबंधित खबरें

पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही है। इसके पीछे टीम के कप्तान बाबर आजम की खराब फॉर्म भी है। बाबर 8 इनिंग में अब तक 282 रन बना चुके हैं, लेकिन उनके ये रन विनिंग कॉज में नहीं आए हैं। यही कारण है कि ताजा जारी हुए रैंकिंग में बाबर को 6 प्वाइंट का नुकसान हुआ है और वह गिल के बाद दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed