Shubman Gill Century: शतकवीर शुभमन गिल ने की क्रिस गेल और रोहित शर्मा के स्पेशल क्लब में एंट्री

साल 2023 में बल्ले से धमाल मचाते हुए शुभमन गिल ने वनडे में दोहरा शतक जड़ने के बाद अंतरराष्ट्रीय टी20 में शतक जड़कर एक स्पेशल क्लब में एंट्री कर ली।

शुभमन गिल(साभार AP)

Shubman Gill first T20I Century: जब से साल 2023 का आगाज हुआ है टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला आग उगल रहा है। एक महीने के अंतराल में गिल ने अपने नाम वो रिकॉर्ड कर लिए जिनतक पहुंचने में खिलाड़ियों का सालों लग जाते हैं। बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में शुभमन गिल ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए आतिशी शतक जड़ दिया। गिल ने 63 गेंद में 126 रन की धमाकेदार पारी खेलकर कीवी टीम के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए और इसके साथ ही यूनिवर्स बॉस और क्रिस गेल और हिटमैन रोहित शर्मा के स्पेशल क्लब में एंट्री कर ली।

संबंधित खबरें

वनडे में दोहरा और टी20आई में शतक जड़ने वाले तीसरे प्लेयरशुभमन गिल अंतरराष्ट्रीय वनडे में दोहरा और अंतरराष्ट्रीय टी20 में शतक जड़ने वाले दुनिया के तीसरे प्लेयर बन गए हैं। ये उपलब्धि सबसे पहले क्रिस गेल ने अपने नाम की थी। इसके बाद रोहित शर्मा इस क्लब में शामिल होने वाले पहले भारतीय और दूसरे क्रिकेटर बने थे। ऐसे में अब भारत के 23 वर्षीय स्टार शुभमन गिल ने इन दो दिग्गज धाकड़ बल्लेबाजों के स्पेशल क्लब में एंट्री कर ली है।

संबंधित खबरें

इस मुकाम तक पहुंचने में लगा एक पखवाड़18 जनवरी को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ 208 रन की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 112 रन की पारी खेली थी। अब हैदराबाद में उन्होंने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की फिर से धुनाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय टी20 में अपना पहला शतक जड़ दिया। गिल ने 15 दिन के अंतराल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन एक दोहरे शतक सहित कुल तीन अंतरराष्ट्रीय शतक जड़कर स्टार बन गए हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed