IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ हार के बाद क्या बोले युवा कप्तान शुभमन गिल

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। जीत के लिए उसके सामने 116 रन का लक्ष्य लेकिन पूरी टीम 102 रन बनाकर ढेर हो गई।

Cricket News Hindi, khel samachar, sports news hindi

टीम इंडिया और जिम्बाब्वे का मैच (साभार-X)

तस्वीर साभार : भाषा

IND vs ZIM: हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए 5 मैच की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 13 रन से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया के सामने 116 रन का लक्ष्य था और पूरी टीम 19.5 ओवर में 102 रन बनाकर ढेर हो गई। हार के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने अपनी टीम के बल्लेबाजी प्रयास को निराशाजनक करार दिया। उन्होंने साथ ही कहा कि वह जिस तरीके से आउट हुए उससे काफी निराश हैं।

मैच के बाद गिल ने कहा, ‘‘मैच में पारी के आधा खत्म होने तक हमने पांच विकेट खो दिए थे। अगर मैं अंत तक क्रीज पर टिका रहता तो अच्छा होता। मैं जिस तरह से आउट हुआ और मैच जिस तरह से आगे बढ़ा उससे मैं बहुत निराश हूं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिए थोड़ी उम्मीद थी। लेकिन 115 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अगर आपका 10वें नंबर का बल्लेबाज मैदान पर हो तो आपको पता चल जाता है कि कुछ गड़बड़ है।’’

टीम प्लान को नहीं कर सके लागू

गिल ने कहा कि टीम अपनी योजनाओं को लागू नहीं कर सकी। उन्होंने कहा, ‘‘हमने समय लेने और अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाने की बात की थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।’’ जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा इस जीत से काफी खुश थे। लेकिन उन्होंने कहा कि अभी श्रृंखला खत्म नहीं हुई है। रजा ने कहा, ‘‘जीत से बहुत खुश हूं। लेकिन काम पूरा नहीं हुआ है, श्रृंखला खत्म नहीं हुई है। विश्व चैम्पियन तो विश्व चैम्पियन की तरह ही खेलते हैं इसलिए हमें अगले मैच के लिए तैयार रहना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited