विशाखापट्टनम में बज सकता है शुभमन गिल का डंका, इस खास रिकॉर्ड से कुछ रन दूर है यह बल्लेबाज
भारत के उभरते हुए बल्लेबाज शुभमन गिल पहले वनडे मैच में भले ही ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाए, इसके बावजूद उनके पास दूसरे वनडे में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। साल 2023 में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे गिल इस रिकॉर्ड से केवल 57 रन की दूरी पर खड़े हैं।
शुभमन गिल
साल 2023 में भारतीय क्रिकेट के जिस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया वह और कोई नहीं बल्कि शुभमन गिल हैं। साल 2023 में खेले गए अब तक 16 इनिंग में गिल 5 शतक और 1 अर्धशतक लगा चुके हैं और उनका जबरदस्त फॉर्म जारी है। हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट मैच में उन्होंने 128 रन की पारी खेली थी। यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा और इस साल का 5वां शतक था। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में यह उनकी पहली सेंचुरी थी। उन्हें केएल राहुल के स्थान पर प्लेइंग इलेवन में मौका मिला था।
1,000 रन से 57 रन दूर हैं गिल
साल 2023 की बात करें तो शुभमन गिल अपने 1,000 रन से केवल 57 रन दूर हैं। अभी भी उनके पास इसे पूरा करने के दो मौके हैं। गिल जिस तरह के फॉर्म में हैं वह दूसरे वनडे में ही इस मुकाम को हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। उन्होंने अब तक खेले गए 16 इनिंग में 67.35 की औसत से 943 रन बनाए हैं। उन्होंने 5 शतक और 1 अर्धशतक भी लगाया है। उनका उच्चतम स्कोर 208 रन है, जो उन्होंने जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया था।
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में जड़ा शतक
शुभमन गिल ने 2023 में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ा है। उन्होंने वनडे में 3, T20I में एक और टेस्ट क्रिकेट में एक शतक लगाया है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 1, न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 शतक जड़ा है।
पहले वनडे में रहे थे फेलमुंबई के वानखेड़े में खेले गए पहले वनडे मैच में शुभमन गिल का बल्ला कुछ खास नहीं कर पाया था। उन्होंने 31 गेंद पर 20 रन की छोटी सी पारी खेली थी। उन्होंने अपनी इस पारी में 3 चौके लगाए थे। गिल को मिचेल स्टार्क ने मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच करवाया था। लाबुशेन ने प्वाइंट्स पर गिल का बेहतरीन कैच पकड़ा था। वह अच्छी लय में नजर आ रहे थे। उम्मीद है कि वह दूसरे वनडे में एक बड़ी पारी खेलेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited