IND vs AUS PM XI: गिल और हर्षित राणा पिंक बॉल से चमके, भारत ने प्राइम मिनिस्टर इलेवन को दी मात

India vs Australia Prime Minister XI: भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन को बुरी तरह से मात दे दी है। इस जीत के साथ ही भारत ने एडिलेड टेस्ट के लिए हुंकार भर दी है। आइए जानते हैं कि प्रेक्टिस मैच में भारत के किन खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा।

rohit trophy prime minister eleven

रोहित शर्मा (फोटो- X)

India vs Australia Prime Minister XI: भारत ने रविवार, 1 दिसंबर को कैनबरा के मनुका ओवल में गुलाबी गेंद से खेले गए अभ्यास मैच के दूसरे दिन प्रधानमंत्री एकादश को हराया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी प्रधानमंत्री एकादश ने सैम कोंस्टास के शतक की बदौलत 240 रन बनाए। जवाब में भारत ने यशस्वी जायसवाल (45) और शुभमन गिल (50) की बदौलत आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।

मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने केएल राहुल के लिए अपना ओपनिंग स्पॉट त्याग दिया, जिन्होंने पर्थ में पहले टेस्ट में ओपनर के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया था। इसलिए, राहुल ने अभ्यास मैच में भी यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग जारी रखी। दोनों ने पर्थ में जहां से छोड़ा था, वहीं से खेलना जारी रखा और पहले विकेट के लिए 75 रन जोड़े।

फ्लॉप रहे रोहित

शुरुआत में जायसवाल ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन राहुल ने अच्छा प्रदर्शन किया और क्रीज पर काफी सतर्क रहे। चार्ली एंडरसन के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश में जायसवाल 45 रन पर आउट हो गए, जबकि रोहित के बल्लेबाजी के लिए आने पर राहुल 27 (44) रन पर रिटायर हो गए। हालांकि, वह 11 गेंदों से ज़्यादा नहीं खेल पाए और चार्ली एंडरसन की गेंद पर विकेटकीपर ओलिवर डेविस के हाथों 3 (11) रन बनाकर आउट हो गए।

नीतीश रेड्डी और शुभमन गिल ने खेली शानदार पारी

उनके आउट होने के बाद, नीतीश कुमार रेड्डी क्रीज पर शुभमन गिल के साथ शामिल हुए और दोनों ने मिलकर क्रीज पर 92 रन जोड़े। रेड्डी ने 42 (32) रन की पारी के दौरान पांच चौके और एक छक्का लगाते हुए मैदान के चारों ओर अपने बड़े शॉट खेले। दूसरी ओर, गिल ने अपनी चोट से उबरने के बाद शानदार अर्धशतक बनाया और दूसरे खिलाड़ियों को बल्लेबाजी अभ्यास का मौका देने के लिए खुद को रिटायर कर लिया।

वाशिंगटन सुंदर ने किया अंत

रेड्डी के आउट होने के बाद, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर क्रीज पर आए और 37 रनों की साझेदारी की। जडेजा 27 रन बनाकर आउट हुए, जबकि सुंदर ने नाबाद 42 रन बनाए और भारत ने 46 ओवर में 257/5 का स्कोर बनाया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited