छई छपा छई करते नजर आए मोहम्मद शमी और शुभमन गिल, देखें वीडियो

आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला बारिश के कारण भले ही अपने तय दिन पर नहीं हो पाया, लेकिन इस बारिश का आनंद खिलाड़ियों ने जम कर उठाया। मोहम्मद शमी और शुभमन गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दोनों बारिश की बूंदों से खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

मोहम्मद शमी और शुभमन गिल (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  1. बारिश की बूंदों से खेलते गुजरात के खिलाड़ी
  2. मोहम्मद शमी और गिल का वीडियो वायरल
  3. बारिश की बाधा के बीच खिलाड़ियों की मस्ती

28 मई को खेला जाने वाला आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। हालांकि, फैंस के लिए राहत की खबर यह रही कि फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे का प्रावधान था। बारिश के बीच वर्ल्ड के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में अलग-अलग रंग देखने को मिला। कहीं फैंस छाता लिए खड़े थो कुछ फैंस ने भींग कर इसका मजा लिया, लेकिन इस बीच गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल और मोहम्मद शमी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

बारिश की बूंदों से खेलते नजर आए दोनों खिलाड़ी

आईपीएल के आधिकारिक पेज ने ट्वीटर पर एक वीड़ियो शेयर किया है। जिसमें मोहम्मद शमी और शुभमन गिल बारिश का आनंद ले रहे हैं। दोनों बारिश की बूंदों से खेलते नजर आ रहे हैं। बारिश की बूंदों से खेलते हुए वह काफी खुश नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि शाम 6.30 से शुरू हुई बारिश देर रात तक चलती रही यही कारण था कि आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले को रिजर्व डे में शिफ्ट करना पड़ा

End Of Feed