शुभमन गिल बने तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
Shubman Gill Century: शुभमन गिल ने धमाकेदार शतक जड़कर अपने नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में सबसे कम उम्र में सैकड़ा जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
शुभमन गिल(साभार AP)
अहमदाबाद: टी20 फॉर्मेट में बल्लेबाजी की आलोचना करने वालों को अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में चल रहे युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में शानदार शतक जड़कर करारा जवाब दिया। गिल ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंद में अंतरराष्ट्रीय टी20 में पहला सैकड़ा जड़ दिया। इसके साथ ही 23 वर्षीय गिल तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। गिल ने 63 गेंद में 126 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी आतिशी पारी में 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और इस दौरान 12 चौके और 7 छक्के जड़े।
तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले पांचवें भारतीयतीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले गिल सुरेश रैना, केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद पांचवें भारतीय हैं। उन्होंने करियर का छठा टी20 मुकाबला खेलते हुए अपने करियर का पहला शतक जड़ दिया। शतक पूरा करने में 10 चौके और 5 छक्के जड़े। शतक पूरा करते वक्त उनका स्ट्राइक रेट 187 का था। शतक पूरा करने का बाद भी गिल नहीं रुके और उन्होंने चौकों छक्कों की बारिश जारी रखी। अंत में नाबाद 126 रन की पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके 7 छ्क्के जड़े।
टी20 में काबिलियत पर उठ रहे थे सवाल3 जनवरी 2023 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय टी20 डेब्यू करने वाले गिल पिछले पांच मैच में केवल एक बार ही 40 रन के आंकड़े को पार कर सके थे। ये पारी उन्होंने राजकोट में खेली थी। लेकिन इसके बाद वो न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची में 7 और लखनऊ में 11 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। ऐसे में उन्होंने बुधवार को अहमदाबाद में मोर्चा संभालते हुए शुरुआत से ही धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अंतरराष्ट्रीय टी20 में करियर का पहला सैकड़ा जड़कर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited