IPL 2025: शुभमन गिल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बन गए पहले भारतीय बल्लेबाज

Shubman Gill creates history: गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के अपने दूसरे ही मैच में इतिहास रच दिया है। उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो कि कोई भी भारतीय बल्लेबाज आज तक नहीं कर पाया है।

IPL 2025: शुभमन गिल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बन गए पहले भारतीय बल्लेबाज

Shubman Gill creates history: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज गुजरात टाइटन्स (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच IPL 2025 का रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। गुजरात टाइटन्स पिछले मैच में पंजाब किंग्स से हार के बाद अपने अभियान को पटरी पर लाने की कोशिश में है। टीम की उम्मीदें उनके स्टार बल्लेबाज और कप्तान शुभमन गिल से बंधी थीं, जिन्होंने शानदार शुरुआत की, लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। हालांकि, उनके छोटे से प्रवास के दौरान ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया।

शुभमन गिल ने रचा इतिहास

शुभमन गिल ने आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर IPL में 1000 रन पूरे कर एक नया इतिहास रच दिया। वह इस मैदान पर यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं, और उन्होंने यह कारनामा सिर्फ 20 पारियों में कर दिखाया। इसके साथ ही, गिल किसी एक वेन्यू पर 1000 रन बनाने वाले सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

IPL इतिहास में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

गिल का यह रिकॉर्ड केवल वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज क्रिस गेल से पीछे है, जिन्होंने बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर भी 19 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे।

किसी वेन्यू पर सबसे तेज 1000 IPL रन बनाने वाले बल्लेबाज:

19 पारियां – क्रिस गेल (बेंगलुरु)

20 पारियां – शुभमन गिल (अहमदाबाद)

22 पारियां – डेविड वॉर्नर (हैदराबाद)

26 पारियां – शॉन मार्श (मोहाली)

गिल का शानदार प्रदर्शन, लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना पाए

आज के मैच में शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में 38 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल था। उन्होंने सई सुधर्शन के साथ पहले विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की, जिसमें पावरप्ले में ही 66 रन बना लिए गए। हालांकि, मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने उन्हें आउट कर दिया, जब गिल का शॉट नमन धीर के हाथों कैच बन गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited