IPL 2024: गुजरात टाइटंस ने किया नए कप्तान का ऐलान, इस भारतीय खिलाड़ी को सौंपी कमान

Shubman Gill becomes new captain of Gujrat Titans: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में गुजरात टाइटंस अब नए कप्तान के साथ दिखने वाली है। हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में जाने के बाद टीम ने शुभमन गिल को कमान सौंपी है।

Shubman Gill, Gujrat Titans

शुभमन गिल (फोटो- bcci)

Shubman Gill becomes new captain of Gujrat Titans: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस की टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है। टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस में चले गए हैं। हार्दिक के जाने के बाद टीम ने अगले साल के लिए कप्तानी शुभमन गिल को सौंप दी है। गिल युवा बल्लेबाज हैं और आईपीएल में गुजरात के लिए शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं।

गिल ने जताया आभार

गुजरात टाइटंस की कप्तानी मिलने के बाद शुभमन गिल काफी खुश नजर आए। उन्होंने टीम मैनेजमेंट का आभार जताया। गिल ने कहा'मुझे गुजरात टाइटंस की कप्तानी संभालने पर खुशी और गर्व है और इतनी अच्छी टीम का नेतृत्व करने के लिए मुझ पर भरोसा करने के लिए फ्रेंचाइजी को धन्यवाद देता हूं।हमारे पास दो असाधारण सीज़न हैं और मैं क्रिकेट के हमारे रोमांचक ब्रांड के साथ टीम का नेतृत्व करने के लिए उत्सुक हूं।'

गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल को क्यों बनाया कप्तान?शुभमन गिल को कप्तान बनाए जाने के पीछे की वजह टीम के क्रिकेट डायरेक्टर विक्रम सोलंकी ने बताई है। उन्होंने कहा है कि "शुभमन गिल ने पिछले दो वर्षों में खेल में शानदार वृद्धि देखी गई है। हमने उन्हें न केवल एक बल्लेबाज के रूप में बल्कि क्रिकेट में एक लीडर के रूप में भी परिपक्व होते देखा है। मैदान पर उनके योगदान ने गुजरात टाइटन्स को एक मजबूत टीम के रूप में उभरने में मदद की है।उनकी परिपक्वता और कौशल उनके ऑन-फील्ड प्रदर्शन में स्पष्ट है और हम शुबमन जैसे युवा लीडर के नेतृत्व में एक नई यात्रा शुरू करने के लिए उत्साहित हैं।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited