शुभमन गिल ने तोड़ दिया VIRAT KOHLI का ये बेहद खास रिकॉर्ड, बाबर आजम के बराबर पहुंचे

Shubman Gill breaks Virat Kohli's record: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में अपने करियर का चौथा वनडे शतक जड़ा। ये पिछले चार मैचों में उनका तीसरा शतक साबित हुआ। इंदौर की पारी के बाद गिल ने दिग्गज विराट कोहली का भी एक खास रिकॉर्ड तोड़ डाला है।

शुभमन गिल ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड (AP)

Virat Kohli vs Shubman Gill: इसी साल भारत में आईसीसी वनडे विश्व कप का आयोजन होना है और साल की शुरुआत जोरदार अंदाज में हुई है। एक के बाद एक कोई ना कोई खिलाड़ी वनडे मैचों में अपना दम दिखा रहा है और इस सूची में मौजूदा समय में सबसे ऊपर नाम आता है शुभमन गिल का, जिन्होंने इस नए साल में अब तक तीन वनडे शतक जड़ डाले हैं जिसमें एक को दोहरे शतक में भी तब्दील किया। मंगलवार को इंदौर में जब शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए अपने वनडे करियर का चौथा शतक पूरा किया तब विराट कोहली का एक खास रिकॉर्ड भी तोड़ डाला।

न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में तीसरे वनडे मैच में शुभमन गिल ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का चौथा शतक जड़ा। उन्होंने 78 गेंदों में 112 रनों की शानदार पारी को अंजाम दिया जिसमें 5 छक्के और 13 चौके शामिल रहे। इसके साथ ही उन्होंने अपने कप्तान व सलामी जोड़ीदार रोहित शर्मा (101 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 212 रनों की पार्टनरशिप की।

End Of Feed