Shubman Gill Century: चेन्नई के खिलाफ चमका गिल का बल्ला, जड़ दिया सीजन का पहला शतक
Shubman Gill Century: चेन्नई के खिलाफ गुजरात टाइटंस ने धमाकेदार शुरुआत की। शुभमन गिल ने अपने होम ग्राउंड पर मौजूदा सीजन का पहला शतक भी जड़ दिया है। गिल और सुदर्शन ने चेन्नई के खिलाफ अच्छी शुरुआत की।

शुभमन गिल (साभार-IPL)
Shubman Gill Century: गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की ओर से इस मुकाबले में नई ओपनिंग जोड़ी देखने को मिली। गुजरात की ओर से गिल और साई सुदर्शन ने पारी की शुरुआत की। इस दौरान शुभमन गिल ने आईपीएल के मौजूदा सीजन का पहला शतक भी जड़ा दिया। यह शतक उनका बतौर कप्तान पहला शतक है।
50 गेंद में जड़ा शतक
गिल ने चेन्नई के सभी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और केवल 50 गेंद में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 7 लंबे-लंगे छक्के लगाए। गिल ने 55 गेंदों पर 9 चौके और 6 छक्के की मदद से 104 रन बनाए। यह उनका सीजन का पहला और आईपीएल इतिहास का चौथा शतक है।
आईपीएल में गिल का ऐसा है प्रदर्शन
गुजरात टाइटंस के युवा कप्तान शुभमन गिल का आईपीएल में जमकर बल्ला चलता है। उन्होंने 103 मैचों में 135.78 की स्ट्राइक रेट और 38.26 की औसत से रन बनाए हैं। उन्होंने 103 मैचों में कुल 3214 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 20 अर्धशतक जड़े हैं।
गिल और साई ने की शानदार साझेदारीचेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने शानदार साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति तक पहुंचाया। दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 104 गेंदों का सामना किया और 210 रन की साझेदारी की। इन दोनों के शानदार साझेदारी पारी की बदौलत टीम का स्कोर 200 के पार पहुंच चुका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

IPL 2025: बीसीसीआई ने आईपीएल के बीच नियमों में किया बड़ा बदलाव, हर टीम को होगा फायदा

EXPLAINED: टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए कितने तैयार हैं शुभमन गिल?

क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा खेल पाएंगे 2027 का वनडे विश्व कप? सुनील गावस्कर ने दिया दो टूक जवाब

IPL 2025: टीमों के लिए आई बुरी खबर, इस देश के खिलाड़ी प्लेऑफ से हो सकते हैं बाहर

IPL 2025 Restart: खिलाड़ियों की उपलब्धता के लिये, बीसीसीआई बना रहा है विदेशी क्रिकेट बोर्ड्स पर दबाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited