हार के बाद टीम इंडिया को लगा एक और झटका, गिल पर आईसीसी ने लगाया जुर्माना

WTC Final में हार के बाद भी टीम इंडिया को झटका लगा है। अंपायर के फैसले का विरोध करने के लिए शुभमन गिल पर जुर्माना लगा है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इस मैच में 209 रन के बड़े अंतर से हराया था। भारत के सामने 444 रन का लक्ष्य था, लेकिन पूरी टीम केवल 234 रन ही बना पाई।

भारतीय टीम (साभार-AP)

मुख्य बातें
  • हार के बाद शुभमन गिल पर लगा झटका
  • अंपायर के फैसले का किया था विरोध
  • टीम इंडिया पर भी लगा जुर्माना
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में करारी हार के बाद टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा है। जैसा कि पहले से अनुमान लगाया जा रहा था कि अंपायर के फैसले से नाराजगी जताने वाले शुभमन गिल पर जुर्माना लग सकता है। ऐसा ही हुआ है, आईसीसी ने उन पर फैसले पर आपत्ती जताने के लिए मैच फीस रा 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। गिल ने दूसरी पारी के दौरान स्कॉट बोलैंड की गेंद पर कैमरन ग्रीन के हाथो कैच आउट हुए थे। रिप्ले में साफ नजर आ रहा था कि गेंद जमीन को छू गई थी। इस फैसले पर उस वक्त शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने नाखुशी जताई थी। इसके बाद इस फैसलो को लेकर क्रिकेट जगत दो खेमों में बंट गया था।
संबंधित खबरें

टीम इंडिया पर भी लगा जुर्माना

संबंधित खबरें
अकेले शुभमन गिल नहीं हैं जिन पर जुर्माना लगाया गया है। टीम इंडिया पर भी स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना लगाया गया है। ये जुर्माना बड़ा है क्योंकि मैच फीस का 100 प्रतिशत टीम इंडिया को गंवाना पड़ा है। भारतीय टीम द्वारा तय समय में किए जाने वाले ओवर से 5 ओवर कम किया गया था। टीम इंडिया के अलावा ऑस्ट्रेलिया पर भी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन टीम पर मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना लगा है। ऑस्ट्रेलिया भी तय समय के अनुसार 4 ओवर पीछे था।
संबंधित खबरें
End Of Feed