IND vs WI: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जारी है शुभमन गिल का फ्लॉप शो, लगातार दूसरे वनडे में रहे नाकाम

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज साल 2023 की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाल मचाने के बाद साल के सेकेंड हाफ में लगातार नाकाम हो रहे हैं। विंडीज के खिलाफ लगातार दूसरे वनडे में वो अच्छी शुरुआत करने के बाद आउट हो गए।

शुभमन गिल

बारबाडोस: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए साल 2023 की शुरुआत शानदार रही थी। आईपीएल के आगाज से पहले तक उनका बल्ला जमकर चला लेकिन साल के सेकेंड हाफ में उनके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है। उनका प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है।
संबंधित खबरें

विंडीज दौरे पर नहीं बिखेर पाए चमक

संबंधित खबरें
टेस्ट सीरीज में नाकामी के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दूसरे वनडे में गिल का बल्ला नहीं चला। पहले वनडे में 7 रन बनाकर गिल आउट हुए थे। दूसरे वनडे में उन्होंने अपने प्रदर्शन में सुधार किया और 34 के स्कोर तक पहुंचे लेकिन अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। गिल गुडाकेश मोती की गेंद पर छक्का जड़ने की कोशिश में लॉन्ग ऑफ बाउंड्री पर अल्जारी जोसेफ के हाथों लपके गए। गिल ने 49 गेंद में 34 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके जड़े।
संबंधित खबरें
End Of Feed