Shubman Gill T20I Debut: शुभमन गिल का टी20 डेब्यू, मैदान पर उतरते ही खास उपलब्धि हासिल की

Shubman Gill T20I Debut: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से दो खिलाड़ियों को पहली बार क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में मौका दिया गया है। ये खिलाड़ी हैं शिवम मावी और शुभमन गिल। हम यहां बात करने जा रहे हैं शुभमन गिल की।

शुभमन गिल

IND vs SL 1st T20, Shubman Gill Debut: भारत और श्रीलंका के बीच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेले जा रहे पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम एक नए रूप में मैदान पर उतरी है। टीम इंडिया की कप्तानी भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या कर रहे हैं। पांड्या की अगुवाई में एक युवा टीम मैदान पर है। पहले टी20 में टीम इंडिया ने दो नए खिलाड़ियों को टी20 में मौका देने का फैसला किया है। यहां हम बात करेंगे शुभमन गिल की जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं और पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में खेलने उतरे। हालांकि अपने पहले टी20 मैच में वो 7 रन बनाकर आउट हो गए।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
भारतीय टीम प्रबंधन ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में शुभमन गिल को मौका देने का फैसला किया है। शुभमन गिल ने भारत के लिए 13 टेस्ट मैचों में 736 रन बनाए हैं जबकि 15 वनडे मैचों में वो 687 रन बना चुके हैं। इसके अलावा वो तमाम टी20 लीग में खेलते हुए अपने टी20 करियर में 2577 रन भी बना चुके हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed