टूट गया वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड, शुभमन गिल ने चौके-छक्कों की बारिश करके किया बड़ा कमाल

Shubman Gill breaks Virender Sehwag's record: भारत के स्‍टार बल्‍लेबाज शुभमन गिल ने सैयद मुश्‍ताक अली टी20 ट्रॉफी में पंजाब की तरफ से खेलते हुए कर्नाटक के खिलाफ शानदार शतक जमाया। शुभमन गिल ने केवल 55 गेंदों में 11 चौके और 9 छक्‍के की मदद से 126 रन बनाए। पंजाब ने रोमांचक मैच में कर्नाटक को 9 रन से मात दी।

शुभमन गिल
मुख्य बातें
  • शुभमन गिल ने कर्नाटक के खिलाफ 229 के स्‍ट्राइक रेट से रन बनाए
  • शुभमन गिल ने नॉकआउट मैच में सर्वश्रेष्‍ठ व्‍यक्तिगत स्‍कोर बनाया
  • शुभमन गिल ने शानदार शतक जमाकर वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा

कोलकाता: भारत (India Cricket team) के युवा बल्‍लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मंगलवार को सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में तूफानी शतक जमाया। कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स पर खेले गए मुकाबले में शुभमन गिल ने पंजाब की तरफ से ओपनिंग की और कर्नाटक के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए केवल 55 गेंदों में 11 चौके और 9 छक्‍के की मदद से 126 रन बनाए। शुभमन गिल ने अपनी इस शतकीय पारी के दौरान न सिर्फ एक रिकॉर्ड स्‍थापित किया बल्कि पूर्व विस्‍फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का रिकॉर्ड भी तोड़ा।

संबंधित खबरें

बता दें कि शुभमन गिल (126) और अनमोलप्रीत सिंह (59) की उम्‍दा पारियों की बदौलत पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 225/4 का स्‍कोर बनाया। जवाब में कर्नाटक की तरफ से अभिनव मनोहर (62*) और कृष्‍णप्‍पा गौतम (30*) ने कड़ा संघर्ष किया, लेकिन टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 216 रन बना सकी। इस तरह पंजाब ने 9 रन से मैच जीता। पंजाब की टीम अपना अगला मुकाबला रविवार को उत्‍तराखंड के खिलाफ खेलेगी।

संबंधित खबरें

बहरहाल, शुभमन गिल ने तूफानी शतक जमाकर बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह टी20 के नॉकआउट मैच में सर्वश्रेष्‍ठ व्‍यक्तिगत स्‍कोर बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं। शुभमन गिल ने इस मामले में भारत के पूर्व विस्‍फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा। टी20 के नॉकआउट मैच में शुभमन गिल (126) सर्वाधिक व्‍यक्तिगत स्‍कोर बनाने के मामले में शीर्ष पर काबिज हैं। उन्‍होंने सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्‍होंने 2014 में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ किंग्‍स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए 122 रन की पारी खेली थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed