शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ मचाया धमाल, जड़ा टेस्ट करियर का पांचवां शतक

भारतीय क्रिकेट के युवा स्टार शुभमन गिल ने चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ दिया। ये उनके करियर का पांचवां टेस्ट शतक है। जानिए कैसी रही उनकी पारी।

Shubman Gill

शुभमन गिल

मुख्य बातें
  • शुभमन गिल ने चेन्नई टेस्ट में खेली 119 रन की नाबाद पारी
  • जड़ा टेस्ट करियर का पांचवां शतक, दूसरी पारी में तीसरा
  • ऋषभ पंत के साथ चौथे विकेट के लिए की 167 रन की साझेदारी
चेन्नई: भारतीय क्रिकेट के युवा स्टार शुभमन गिल ने खराब दौर से उबरते हुए अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट में जड़ दिया। गिल का टेस्ट क्रिकेट में ये लगातार दूसरा टेस्ट शतक है। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मार्च में धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ 110 रन की पारी खेली थी। चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में गिल अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने शतक जड़ दिया।

161 गेंद में जड़ा शतक

गिल ने अपना शतक पांचवां टेस्ट शतक161 गेंद में 9 चौके और 3 छक्के की मदद से पूरा किया। गिल के पांच टेस्ट शतकों में दूसरी पारी में निकला ये तीसरा शतक है। गिल के बल्ले से बांग्लादेश के खिलाफ निकला ये दूसरा शतक है। इससे पहले साल 2022 में उन्होंने चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ अपने करियर का पहला टेस्ट शतक जड़ा था।

गिल पंत के बीच हुई 167 रन की साझेदारी

टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में 227 रन की बढ़त हासिल की थी। इसके बाद दोबारा बल्लेबाजी करते हुए 67 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में शुभमन गिल और टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए 167 (217) रन की साझेदारी करके टीम इंडिया को 250 रन के करीब पहुंचा दिया। पंत 109(128) रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद गिल पिच पर टिके रहे और अपना शतक पूरा करके टीम इंडिया की बढ़त को 514 रन तक पहुंचाने के बाद 119 रन नाबाद बनाकर पवेलियन वापस लौटे। टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 287/4 रन पर घोषित कर दी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited