Shubman Gill Century: शुभमन गिल ने दिखाई दिलेरी, अहमदाबाद में जड़ा टेस्ट करियर का दूसरा शतक

युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शनिवार को ऑस्ट्र्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में शानदार शतक जड़कर टीम इंडिया की मैच में वापसी करा दी।

शुभमन गिल

अहमदाबाद: युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मे दिलेरी दिखाते हुए शानदार शतक जड़ दिया। शुरुआती दो टेस्ट मैच में नाकाम रहने वाले केएल राहुल की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किए गए गिल इंदौर टेस्ट में कुछ बड़ा नहीं कर पाए थे। ऐसे में अहमदाबाद में उन्होंने दिलेरी के साथ बल्लेबाजी करते हुए 194 गेंद में करियर का दूसरा और घरेलू सरजमीं पर पहला टेस्ट शतक जड़ दिया।

पुजारा के साथ की शतकीय साझेदारी

दूसरे दिन 18 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे गिल ने दिन के खेल की शुरुआत सधे हुए अंदाज में की। उन्होंने 90 गेंद में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। पहले विकेट के लिए उन्होंने रोहित शर्मा के साथ 74 रन जोड़े। रोहित के आउट होने के बाद गिल एक छोर संभाले रहे और पुजारा के साथ शतकीय साझेदारी 219 गेंद में पूरा की। इसके बाद घरेलू धरती पर अपना पहला टेस्ट शतक 194 गेंद में 10 चौके और एक छक्के की मदद से पूरा कर लिया।

End Of Feed