Shubman Gill Century: शुभमन गिल ने दिखाई दिलेरी, अहमदाबाद में जड़ा टेस्ट करियर का दूसरा शतक
युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शनिवार को ऑस्ट्र्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में शानदार शतक जड़कर टीम इंडिया की मैच में वापसी करा दी।
शुभमन गिल
अहमदाबाद: युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मे दिलेरी दिखाते हुए शानदार शतक जड़ दिया। शुरुआती दो टेस्ट मैच में नाकाम रहने वाले केएल राहुल की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किए गए गिल इंदौर टेस्ट में कुछ बड़ा नहीं कर पाए थे। ऐसे में अहमदाबाद में उन्होंने दिलेरी के साथ बल्लेबाजी करते हुए 194 गेंद में करियर का दूसरा और घरेलू सरजमीं पर पहला टेस्ट शतक जड़ दिया।
पुजारा के साथ की शतकीय साझेदारी
दूसरे दिन 18 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे गिल ने दिन के खेल की शुरुआत सधे हुए अंदाज में की। उन्होंने 90 गेंद में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। पहले विकेट के लिए उन्होंने रोहित शर्मा के साथ 74 रन जोड़े। रोहित के आउट होने के बाद गिल एक छोर संभाले रहे और पुजारा के साथ शतकीय साझेदारी 219 गेंद में पूरा की। इसके बाद घरेलू धरती पर अपना पहला टेस्ट शतक 194 गेंद में 10 चौके और एक छक्के की मदद से पूरा कर लिया।
फेवरेट मैदान पर मचाया धमाल
आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के लिए खेलने वाले गिल का अहमदाबाद फेवरेट मैदान है। इसी मैदान पर हाल ही में गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में अपना पहला शतक जड़ा था। अब घर पर अपना पहला टेस्ट शतक भी यहीं जड़कर इस मैदान के साथ अपने प्यार और गहरा कर लिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited